एक देश एक कार्ड के तर्ज पर लाभुकों को मिला नया पीला कार्ड

नरकटियागंज में एसडीएम चंदन चौहान ने कहा कि सरकार अब खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक देश एक कार्ड का लाभ दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 01:22 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:17 AM (IST)
एक देश एक कार्ड के तर्ज पर लाभुकों को मिला नया पीला कार्ड
एक देश एक कार्ड के तर्ज पर लाभुकों को मिला नया पीला कार्ड

बेतिया । नरकटियागंज में एसडीएम चंदन चौहान ने कहा कि सरकार अब खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक देश एक कार्ड का लाभ दे रही है। इसके तहत आपको देश के किसी भी कोने में इस कार्ड पर राशन का लाभ मिलेगा। वे गुरुवार को खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से आयोजित अनुमंडल के विवाह भवन में लाभुकों को कार्ड देने से पूर्व बोल रहे थे। नगर परिषद क्षेत्र के लिए एक दिवसीय कार्ड वितरण शिविर में नगर सभापति राधेश्याम तिवारी ने कहा कि शहर के लाभुकों को राशन केरोसिन का लाभ मिले, इसके लिए प्रशासन ने यह व्यवस्था की है। शहर के ऐसे चयनित लाभुकों को अब यह नया अंत्योदय कार्ड मुहैया कराया जाएगा। शिविर में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 से 5 तक के लाभुकों में कुल करीब 298 अंत्योदय पीला कार्ड वितरित किया गया। इस क्रम में वार्ड संख्या एक से 54 लाभुक, वार्ड 2 से 63, वार्ड 3 से 48, वार्ड 4 से 67 और वार्ड संख्या 5 से कुल 62 लाभुकों में कार्ड वितरित हुआ। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य 9458 के अनुरूप अब तक आठ हजार कार्ड वितरित कर दिया गया है। सिकटा और मैनाटांड प्रखंड में शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। जबकि नगर परिषद क्षेत्र का लक्ष्य 1067 निर्धारित है। जिसे वार्डवार वितरित कर पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्ड वितरण के दौरान सिकटा एमओ सुशील प्रताप सिंह, आपूर्ति के कार्यपालक सहायक तन्मय मिश्र, वार्ड पार्षद अनिल कुमार, धर्मेंद्र दास आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी