पुलिस टीम पर हमला मामले में एक गिरफ्तार, सात पर प्राथमिकी

लौरिया प्रखंड के छठें चरण पंचायत चुनाव को लेकर साठी में बूथों के भौतिक सत्यापन में गई पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों द्वारा बुधवार की शाम हमला कर दिया गया। जिसमें सिपाही सहित आधा दर्जन चौकीदार घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया में कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:56 PM (IST)
पुलिस टीम पर हमला मामले में एक गिरफ्तार, सात पर प्राथमिकी
पुलिस टीम पर हमला मामले में एक गिरफ्तार, सात पर प्राथमिकी

बेतिया । लौरिया प्रखंड के छठें चरण पंचायत चुनाव को लेकर साठी में बूथों के भौतिक सत्यापन में गई पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों द्वारा बुधवार की शाम हमला कर दिया गया। जिसमें सिपाही सहित आधा दर्जन चौकीदार घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया में कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान पुलिस टीम जब बारी टोला लक्षनौता पहुंची तो देखा कि बिना नंबर प्लेट की एक अपाची गाड़ी खड़ी थी। संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया, इसी बीच राहुल पटेल आया जो अपने आप को फौजी बताकर पुलिस के कार्य में हस्तक्षेप करने लगा। जब उसे पूछताछ की गई तो वह उस गाड़ी को बिना कागजात दिखाए पुलिस से उलझ कर मारपीट करने लगा। उसके इशारे पर अन्य महिला और पुरुष पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इसी बीच उसका भाई गुडलक कुमार वहां अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचा तथा लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में फौजी सहित सात नामजद और दर्जनों अज्ञात महिला व पुरुष पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है तथा जेल भेजे गए युवक की आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। घायलों में सिपाही शशि कुमार, चौकीदार मनोज यादव, होरिल यादव, बद्री यादव, ध्रुप यादव आदि का नाम शामिल है। वहीं सामाजिक सछ्वावना को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो को वायरल करने पर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी रंजीत पटेल को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी