दूसरे दिन संत जेवियर्स के ग्रीन व गोल्ड का रहा दबदबा

बेतिया। शिक्षा के अलावा बच्चों में खेल को बढ़ावा देने के लिए शहर के संत जेवियर्स हायर सेकेंड्री चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन मंगलवार से शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 AM (IST)
दूसरे दिन संत जेवियर्स के ग्रीन व गोल्ड का रहा दबदबा
दूसरे दिन संत जेवियर्स के ग्रीन व गोल्ड का रहा दबदबा

बेतिया। शिक्षा के अलावा बच्चों में खेल को बढ़ावा देने के लिए शहर के संत जेवियर्स हायर सेकेंड्री चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन मंगलवार से शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य विभिन्न खेलों को बढ़ावा देना और बच्चों को विकास करना है। इस दौरान दूसरे दिन बुधवार को बास्केट बॉल, बैडमिटन, थ्रो बॉल, टेबल टेनिस कब्बड़ी, टॉग ऑफ वार सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया, जिसमें ग्रीन हाउस के जूनियर ग‌र्ल्स ने टॉग ऑफ वार में बेहरीन प्रदर्शन किया। वहीं लड़कों में गोल्ड हाउस का शानदार प्रदर्शन रहा। बास्केट बॉल में भी ग्रीन और गोल्ड हाउस का दबदबा रहा। स्कूल के प्राचार्य जॉर्ज नेडूमेट्टम ने बताया कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी बढ़ावा दिया जाता है। स्कूल में आयोजित होने वाले वार्षिक खेल कूद समारोह में बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। छात्र अपने रूचि के अनुसार खेल का चयन करते है। साल में एक बार छात्रों को एक मंच प्रदान करने के लिए खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसके लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम का आयोजन होती है। वहीं फादर एलबर्ट ने बताया कि चार दिवसीय इस खेलकूद समारोह में खो-खो, कबड्डी, बैडमिटन, टेबल टेनिस, बॉलीबॉल, फुटबाल व क्रिकेट का आयोजन हायर सेकेंड्री के बच्चों के लिए किया गया। वहीं राकेश रेमी ने बताया कि प्राइमरी के बच्चों के लिए 18 नवंबर से प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। मौके पर संजीव सीरिल, प्रशांत वर्मा, मुकेश तिवारी, आनामिका कुमारी, सोनम डेनिस आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी