इलाज में लापरवाही पर परिजनों ने काटा बवाल

बेतिया। इलाज में लापरवाही को लेकर सोमवार की शाम मित्रा चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 12:18 AM (IST)
इलाज में लापरवाही पर परिजनों ने काटा बवाल
इलाज में लापरवाही पर परिजनों ने काटा बवाल

बेतिया। इलाज में लापरवाही को लेकर सोमवार की शाम मित्रा चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन इलाज में लापरवाही एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगा रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस मामला को शात कराई। परिजन बैरिया थाना क्षेत्र के बारगछिया निवासी सुभाष पाडे ने बताया कि वह अपनी पत्‍‌नी प्रियंका देवी को पेट में दर्द एवं सास लेने में दिक्कत होने पर इलाज के लिए डॉ सनी कुमार के क्लिक में ले गए थे। वहा मरीज देखने के बाद डॉक्टर कुमार ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए निदान अल्ट्रासाउंड में भेज दिया। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट ने बताया कि मरीज के पेट में एक माह का बच्चा है। रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सा उसे एक महिला डॉक्टर के पास भेज दिया। मरीज के पति ने बताया कि प्रियंका का बंध्याकरण 7 वर्ष पहले हो चुका है। जबकि वह स्वयं विगत 4 माह से घर से बाहर था। ऐसी परिस्थिति में उसकी पत्‍‌नी को एक माह का बच्चा कैसे रह सकता है? नतीजतन उसने दूसरे अल्ट्रासाउंड में जाच कराने का फैसला लिया। दूसरे अल्ट्रासाउंड में जाच के बाद रिपोर्ट में आया कि उसकी पत्‍‌नी के पेट में बच्चा नहीं है। इसके बाद भी उसे संतुष्टि नहीं हुई और उसने दूसरे जाच घर में जाच कराई। वहा भी स्पष्ट हुआ कि उसकी पत्‍‌नी गर्भवती नहीं है। इसके बाद मरीज के परिजन आक्त्रोशित हो गए तथा चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड वालों के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगा हंगामा करने लगे। स्थानीय लोगों की पहल और पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शात हुआ। इधर डॉ सनी कुमार ने बताया कि उनके पास मरीज पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर आई थी। उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा था। अल्ट्रासाउंड में रिपोर्ट मिला था कि पेट में बच्चे या उस आकर का कोई चीज है। फिजीशियन चिकित्सक है इस कारण उन्होंने मरीज को महिला चिकित्सक के पास भेजा था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी