अब पंचायतों में भी होंगी राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखाएं

बेतिया । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिग की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार पहल शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 12:52 AM (IST)
अब पंचायतों में भी होंगी राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखाएं
अब पंचायतों में भी होंगी राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखाएं

बेतिया । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिग की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार पहल शुरू कर दी है। इसके तहत बैंक की शाखा से वंचित पंचायतों में बैंक खोले जाएंगे। बैंक शाखा खोलने के लिए राज्य सरकार ने पंचायत सरकार भवन में जगह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पंचायती राज विभाग के निदेशक डा. रणजीत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में बैंक रहित पंचायतों में पंचायत सरकार भवन में बैंक शाखा या बैंकों का आउटलेट खोलने के लिए जगह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निदेशक डा. सिंह ने कहा है कि सत्ता के विकेंद्रीकरण की मूल भावना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से प्रत्येक स्तर पर विकास कार्यो में जन सहभागिता प्राप्त करने के लिए त्रि स्तरीय पंचायतों को शक्तियां एवं दायित्व सौंपे गए है। बिहार पंचायत राज अधिनियम में उनके प्रदत दायित्वों को प्रभावी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत का कार्यालय सभी कार्य दिवसों में सरकारी कार्यालयों की भांति विधिवत संचालित किया जाना आवश्यक है। राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरिके से सभी पंचायतो में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि बैंक रहित पंचायतों में बैंकिग पत्राचार के संबंध में वित विभाग के निर्देश के आलोक में ग्राम पंचायतों में निर्मित हो रहे पंचायत सरकार भवनों में बैंक शाखा बैंकिग आउटलेट खोलने के लिए जगह उपलब्ध कराने का निर्णय पंचायती राज विभाग ने लिया है। पत्र के अनुसार पंचायत सरकार भवन में ग्राम कचहरी के कोर्ट रूम को बैंक के उपयोग के लिए निर्धारित किया गया है। अर्थात अब पंचायत सरकार भवन में ग्राम कचहरी के कोर्ट रूम में बैंकों का संचालन किया जाएगा। जालसाजों से रहें सावधान, बैंक से सीधे जुड़ें: शाखा प्रबंधक लौरिया: विशुनपुरवा मंदिर परिसर में शनिवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता बैंक अधिकारी शम्भू नाथ मिश्रा ने किया। श्री मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खुल रहा है। जहां आप सब प्रधानमंत्री सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं। जिसमें प्रतिवर्ष 12 रुपये जमा करना होगा। यदि किसी ग्राहक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो बैंक उनके परिजन को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद करती है। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना समेत बैक के अन्य योजनाओं की जानकारी दी। साथ हीं फ्रॉड से सचेत रहने को कहा। मौके पर मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा समेत राजू पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, अमर राम, जीविका बीपीएम रवींद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी