अब रथ पहुंचाएगा ग्रामीणों में स्वच्छता का संदेश

लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर शुक्रवार को गौनाहा प्रखंड मुख्यालय से स्वच्छता रथ रवाना हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:19 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:15 AM (IST)
अब रथ पहुंचाएगा ग्रामीणों में स्वच्छता का संदेश
अब रथ पहुंचाएगा ग्रामीणों में स्वच्छता का संदेश

बेतिया । लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर शुक्रवार को गौनाहा प्रखंड मुख्यालय से स्वच्छता रथ रवाना हुआ। बीडीओ हरिमोहन कुमार ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उंन्होंने बताया कि स्वच्छता रथ मटियरिया, सीठी, बेलसंडी पंचायतों में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। रथ के साथ पटना से आए कलाकारों ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाया। कलाकारों ने ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने और प्लास्टिक का उपयोग में नहीं लाने के लिए जागरूक किया। टीम का नेतृत्व कर रहे जगदीश राम ने बताया कि नाटक का मंचन कर हमने लोगों को खुले में शौच नहीं करने और इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। टीम में श्याम कुमार, मुकेश कुमार, पूनम कुमारी, अमरजीत कुमार, प्रशांत कुमार शामिल रहे। वहीं, रथ के रवाना बीईओ गगनदेव राम, बीपीआरओ अरविद कुमार, बीसीओ मृत्युंजय कुमार तिवारी, मुखिया रामप्रसाद महतो, यशोदा देवी, उप मुखिया रामजी साह, सरपंच परशुराम महतो, मदन राम, अमरजीत राम, प्रखंड नाजीर कृष्णा प्रसाद, प्रधान लिपिक श्रीराम महतो, लिपिक सर्वेश कुमार, चंद्रकिशोर प्रसाद, आवास पर्यवेक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर बुद्धेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, नीतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी