अब स्वास्थ्य केंद्रों में बजेगी टेलीफोन की घंटी,अधिकारी लेंगे फीडबैक

बेतिया । स्वास्थ्य केंद्रों में एक बार फिर लैंडलाइन टेलीफोन की घंटी सुनाई देगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:39 PM (IST)
अब स्वास्थ्य केंद्रों में बजेगी टेलीफोन की घंटी,अधिकारी लेंगे फीडबैक
अब स्वास्थ्य केंद्रों में बजेगी टेलीफोन की घंटी,अधिकारी लेंगे फीडबैक

बेतिया । स्वास्थ्य केंद्रों में एक बार फिर लैंडलाइन टेलीफोन की घंटी सुनाई देगी। बंद पड़े लैंडलाइन टेलीफोन चालू होंगे।इस नंबर पर कॉल कर जिला से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फीडबैक लेंगे। कौन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित है, इसकी ऑन द स्पॉट जानकारी ली जाएगी। फिलहाल अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों का लैंडलाइन नंबर बंद पड़ा है। नतीजतन मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को खास निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में सिविल सर्जन ने बंद पड़े लैंडलाइन नंबर को दो दिनों के अंदर चालू कराने का निर्देश दिया है। जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को लैंडलाइन नंबर चालू कराने को कहा गया है। इतना ही नहीं सिविल सर्जन ने विभाग द्वारा दिए गए सरकारी मोबाइल नंबर को भी 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया है। सीएस ने बताया कि अधिकांश प्रभारी का सरकारी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताता है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कार्य प्रभावित होता है। ससमय फीडबैक प्राप्त नहीं हो पाता है। नतीजतन सभी स्वास्थ्य केंद्रों को लैंडलाइन नंबर चालू कराने एवं सरकारी मोबाइल नंबर को 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया गया है। स्विच ऑफ होने की स्थिति में संबंधित प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक का वेतन बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

----------

इनसेट

सिविल सर्जन ने तलब किया ड्यूटी रोस्टर स्वास्थ्य केंद्रों में अब फांकेबाजी नहीं चलेगी। चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को काम करना होगा। आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर सिविल सर्जन ने अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से ड्यूटी रोस्टर तलब किया है। सभी प्रभारियों को प्रत्येक माह के 5 तारीख तक ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

----------

इनसेट

अब एएनएम से नहीं लिया जाएगा प्रसव कार्य

सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को पत्र जारी कर एएनएम के बजाय जीएनएम से प्रसव कार्य कराए जाने का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने बताया प्रसव कार्य जीएनएम को करना है। हालांकि निरीक्षण के दौरान कुछ स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रसव कक्ष में एएनएम से कार्य लिया जा रहा था। यह नियम संगत नहीं है।नतीजतन सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। प्रसव कार्य जीएनएम से ही कराने को कहा गया है। नियम का पालन नहीं होने पर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक और स्थापना लिपिक पर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, सीएस ने जीएएनएम का ड्यूटी रोस्टर भी तलब किया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को हर माह 5 तारीख तक ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध कराने को कहा है।

chat bot
आपका साथी