अब आक्सीजन की कमी के कारण नहीं जाएगी मरीजों की जान

बेतिया । पश्चिम चंपारण के सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने लायंस क्लब बेतिया को 10 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 11:02 PM (IST)
अब आक्सीजन की कमी के कारण नहीं जाएगी मरीजों की जान
अब आक्सीजन की कमी के कारण नहीं जाएगी मरीजों की जान

बेतिया । पश्चिम चंपारण के सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने लायंस क्लब बेतिया को 10 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया है। सुप्रिया रोड स्थित समीर हौंडा सभागार में शुक्रवार को आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान सांसद ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप क्लब के सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऑक्सीजन को लेकर हर कोई परेशान था। ऑक्सीजन की वजह से किसी की जान न जाए इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लायंस क्लब को 10 ऑक्सीजन कंसंटरेटर मुहैया कराया गया है। इसमें अधिकांश कंस्ट्रेंटर की क्षमता 10 लीटर है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब एक सर्वश्रेष्ठ संस्था है। नतीजतन उक्त संस्था को ऑक्सीजन कंसंटरेटर देने का निर्णय लिया गया। ऑक्सीजन कंसंटरेटर उपलब्ध होने की स्थिति में घर पर इलाजरत मरीजों को ऑक्सीजन देने में काफी सहूलियत होगी। उन्हें इसके लिए विभिन्न परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसी भी परिवार में जरूरत पड़ने पर अविलंबं यह सुविधा मुहैया होगी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया गोवा बीच में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी इसके लिए एक ऑक्सीजन प्लांट पहले से स्थापित किया जा चुका है जबकि दूसरा इस माह के अंत तक चालू हो जाएगा। सांसद डॉक्टर जयसवाल के इस पहल की लायंस क्लब के सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक का चंदन ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होगा। घर पर ही लोग ऑक्सीजन की सुविधा लेने में सक्षम होंगे। उन्होंने इसके लिए सांसद डॉक्टर जयसवाल की जमकर प्रशंसा की। भूतपूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर डॉ अमिताभ चौधरी ने कहा कि लायंस क्लब एवं समाज सेवा के लिए डॉ संजय जायसवाल सदैव तत्पर रहते है। उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की महत्ता पर प्रकाश डाला। मौके पर क्लब के सचिव डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, रुपेश रंजन, विनय गोयनका, प्रमोद कुमार गुप्ता,प्रतिक एडविन,मोहम्मद दिलशाद अख्तर उप दुलारे, धीरज कुमार,डा इंतसारुल हक, गोल्डी जायसवाल,प्रशांत जयसवाल, अरविद कुमार पांडेय, डॉ अजय कुमार पांडेय, संजय कुमार चौरसिया, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी