अब मरीजों को मिलेगा दीदी की रसोई का स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन

बेतिया । स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में जिला का पहले दीदी की रसोई का शुभारंभ कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:14 PM (IST)
अब मरीजों को मिलेगा दीदी की रसोई का स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन
अब मरीजों को मिलेगा दीदी की रसोई का स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन

बेतिया । स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में जिला का पहले दीदी की रसोई का शुभारंभ कर दिया गया। इसका उद्घाटन गुरुवार को डीएम कुंदन कुमार ने किया। साथ में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत अस्पतालों में रसोई की शुरुआत की गई है, जिसका संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जा रहा है। ताकि मरीजों और उनके परिजनों को भोजन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। उन्होंने बताया कि दीदी की रसोई में अस्पताल आने वाले मरीजों को मुफ्त भोजन देने की व्यवस्था की गई। साथ ही अस्पताल पहुंचने वाले अन्य लोग भी रसोई में भोजन कर सकते हैं। इसके लिए रसोई में रेट चार्ट लगायी गई है। स्वजनों को निर्धारित राशि भोजन के लिए देनी होगी। इस दौरान जीविका दीदी होने डीएम के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया फिर उन्होंने रसोई घर का निरीक्षण किया। उधर अनुमंडल अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी डीएम निरीक्षण किया और बताया कि ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दी गई है। प्लांट का संचालन विद्युत सप्लाई से किया जा रहा है। तत्काल जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। प्लांट निर्बाध चल सके। इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था के लिए विभाग से बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाने से अब लोगों को सुविधा मिलेगी। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। अस्पताल के हर बेड पर ऑक्सीजन पाइप के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। मौके पर सिविल डॉ सर्जन वीरेंद्र चौधरी, डीपीएम सलीम जावेद, उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, बीडीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी