ड्राप आउट बच्चों का होगा अब गृहवार सर्वेक्षण

बेतिया। सरकारी स्कूलों से बाहर व शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चों को अब शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम शुरू है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 11:49 PM (IST)
ड्राप आउट बच्चों का होगा अब गृहवार सर्वेक्षण
ड्राप आउट बच्चों का होगा अब गृहवार सर्वेक्षण

बेतिया। सरकारी स्कूलों से बाहर व शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चों को अब शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम शुरू है। इसको लेकर अब शिक्षक गृहवार सर्वेक्षण करेंगे। इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। जिसमें प्रभारी बीईओ अरविद भारती ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल से बाहर के बच्चों की पहचान के लिए डोर-टू-डोर सर्वे होगा। सर्वेक्षण का उद्देश्य हैं कि 06 से 18 आयु वर्ग के विद्यालय से बाहर व क्षितिज बच्चों की पहचान कर उनका उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराना है। बताया कि 25 नवंबर तक सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लेना है। वहीं बीआरपी धुरेंद्र साह ने कहा कि सर्वेक्षण के लिए विभाग ने 24 कालम का फार्मेट तैयार किया है। इसके लिए स्कूलों में प्रखंड स्तरीय कोर कमेटी व हेल्प डेस्क का गठन होगा।

नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010 के अनुसार छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा के अधिकार प्राप्त है। इसके बाद भी कई बच्चे इस मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के टास्क 60 के आलोक में विद्यालय से बाहर सभी बच्चों का सर्वेक्षण किया जाना है। खासकर इस बार सर्वेक्षण के कालम में दिव्यांग बच्चों की भी पहचान करना है। वहीं डाटा आपरेटर निर्भय कुमार ने कहा कि विद्यालय से बाहर क्षितिज बच्चों के संबंध में राज्य स्तरीय सर्वेक्षण प्रपत्र में एकत्रित आंकड़ों की इंट्री बेस्ट एप के माध्यम से की जाएगी। आंकड़ों की इंट्री के लिए सभी विद्यालय प्रधानों को आइडी दिया जाएगा। मौके पर प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, शिवपूजन राम, मनोज कुमार, उमेश महतो, उषा कुमारी, पूनम कुमारी, सुमित कुमार, रामचंद्र साह, प्रभु पासवान,अमीरीलाल प्रसाद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी