अब दैनिक मजदूर करेंगे डोर टू डोर कचरा का उठाव

बेतिया। नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को सामान्य बोर्ड की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सभापति राधेश्याम तिवारी ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 11:15 PM (IST)
अब दैनिक मजदूर करेंगे डोर टू डोर कचरा का उठाव
अब दैनिक मजदूर करेंगे डोर टू डोर कचरा का उठाव

बेतिया। नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को सामान्य बोर्ड की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सभापति राधेश्याम तिवारी ने की। बैठक में उपसभापति रत्नेश सर्राफ ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा। उसे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डोर टू डोर कचरा उठाने कराने वाली निविदा को रद्द कर दैनिक मजदूरों से डोर टू डोर कचरा उठा कराया जाएगा। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों द्वारा मुख्य सड़क से लेकर वार्ड तक अतिक्रमण करने के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी और सीओ को पत्र देकर अतिक्रमण को मुक्त कराया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिग टैक्स की वसूली सुनिश्चित कराने तथा लेखापाल की बहाली का निर्णय लिया गया। बताया गया कि पिछले दो सालों से लेखापाल की नियुक्ति नहीं होने से नगर परिषद के काम में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। वही नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिग टैक्स दाताओं को डस्टबिन वितरण कराने व गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे शहर की सफाई पर चर्चा की गई। सभापति ने कहा कि नगर की व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, सिटी मैनेजर विनय रंजन, पार्षद भोला शर्मा, कृष्णा प्रसाद उर्फ देवीलाल, सर्वेश कुमार वर्मा, निरंजन मिश्र, अनिल कुमार, मोहम्मद एहसान, धर्मेंद्र दास, चिता देवी, पुष्पा वर्मा, सुनीति मिश्रा अंचला देवी कृष्णावती देवी, रीमा खातून, जानकी कुंअर, पुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी