अब नहीं हो रही प्रेशर सैनिटाइजर से ट्रेनों की बोगियों में सफाई

बेतिया । नरकटियागंज जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को अब सैनिटाइज नहीं किया जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:29 PM (IST)
अब नहीं हो रही प्रेशर सैनिटाइजर से ट्रेनों की बोगियों में सफाई
अब नहीं हो रही प्रेशर सैनिटाइजर से ट्रेनों की बोगियों में सफाई

बेतिया । नरकटियागंज जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को अब सैनिटाइज नहीं किया जा रहा। कोरोना के तीसरे वेब की संभावना के बाद भी संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में व्यवस्था सुस्त दिख रही है। खिड़की, हैंडल, सीट को अब प्रेशर सैनिटाइजर से विसंक्रमित नहीं किया जा रहा है। हालाकि सामान्य सफाई ट्रेनों में हो रही है। स्टेशन पर ट्रेनों के पहुंचते ही सफाई कर्मचारी बोगियों में प्रवेश करते हैं। झाड़ू लगाने के अलावा शौचालयों की सफाई की जाती है। इस रेल खण्ड से जाने वाली गाड़ियों में नरकटियागंज से गोरखपुर, मुजफ्फरपुर और रक्सौल की गाड़ियों की सफाई की जाती है। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में जब गाड़ियां चलती थी। संक्रमण के मामले मिलते रहते थे। तब रेलवे सक्रिय था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। यह व्यवस्था लगभग समाप्त हो गई है। अब तो स्टेशन पर कोरोना की जांच भी नहीं हो रही। यात्री राजेश कुमार और धर्मसेन राम ने बताया कि हम लोग दो घंटे से स्टेशन पर पहुंचे हुए हैं। सत्याग्रह ट्रेन से जाना है। मगर कई यात्री भी बिना मास्क लगाए हुए स्टेशन पर दिख रहे हैं। लोगों को भी खुद जागरूक होने की जरूरत है। रेल प्रशासन का कहना है कि प्लेटफार्म से लेकर बोगियों तक की नियमित सफाई होती है। फिलहाल गाड़ियां भी बहुत कम चल रही हैं। यात्री भी बहुत कम यात्रा कर रहे हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र से यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन का संदेश नियमित रूप से दिया जाता है।

======================================

कोट

ट्रेनों में इंजन, ब्रेक और गार्ड की बोगी को सैनिटाइज किया जाता है। यात्रियों को भी गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

अशोक कुमार

स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक

रेलवे, नरकटियागंज

chat bot
आपका साथी