बरसात सिर पर तो नप को याद आई नालियों की उड़ाही की याद

पश्चिमी चंपारण। बरसात का मौसम नजदीक है। अब नगर परिषद नालियों की उड़ाही में जुटा है। उसे उम्मीद है कि बरसात के पूर्व ही सभी नालियों की उड़ाही कर ली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:29 PM (IST)
बरसात सिर पर तो नप को याद आई नालियों की उड़ाही की याद
बरसात सिर पर तो नप को याद आई नालियों की उड़ाही की याद

पश्चिमी चंपारण। बरसात का मौसम नजदीक है। अब नगर परिषद नालियों की उड़ाही में जुटा है। उसे उम्मीद है कि बरसात के पूर्व ही सभी नालियों की उड़ाही कर ली जाएगी।

इस वर्ष भी नगर की सभी नालियों की उड़ाही के लिए नगर परिषद प्रबंधन ने एनजीओ को 15 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया था। लेकिन, संस्थाएं समय से काम पूरा नहीं कर सकीं।

निर्धारित समय पर काम पूरा न होने का कारण बताया गया कि 24 मार्च से पूरे देश में लाकडाउन घोषित कर दिया गया। सभी सफाई कर्मी नगर की सफाई के साथ साथ नगर को सैनिटाज करने में जुटे रहे। अब निर्धारित समय के बाद भी काम पूरा होता नहीं देख नगर परिषद ने स्वयं पहल की है। अपने स्तर पर दैनिक मजदूरों को रखते हुए नाली उडाही का काम आरंभ कर दिया है।

इस संदर्भ में ईओ ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बगहा में मुख्य नाला का नहीं होना, नालियों की जलनिकासी का नहीं होना, पूर्व की नालियों का जर्जर होना, नालियों पर अतिक्रमण का होना, इसके साथ ही नगर के दोनों ओर एनएच 727 बगहा बेतिया मार्ग पर नालियों का निर्माण आधा अधूरा होने से बहुत परेशानी हो रही है। बावजूद इसके जलनिकासी में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कच्ची नाली खोदने की योजना पर भी नप काम कर रहा है। स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा काम मात्र 70 प्रतिशत ही पूरा किया गया है। अब काम में तेजी के नगर परिषद प्रबंधन अपने स्तर से काम आंरभ किया है। दो सप्ताह के अंदर नगर की सभी नालियों की उड़ाही का काम पूरा कर लिया जाएगा।

<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>---

बयान :

अब तक नगर परिषद में मुख्य नाली का निर्माण नहीं होना, नालियों की जलनिकासी नहीं होना, पूर्व की नालियों का जर्जर होना, नालियों पर अतिक्रमण करना जलजमाव का मुख्य कारण है। नालियों का निर्माण कार्य जारी है। मुख्य नाला और वाटर ट्रीटमेंट निर्माण के लिए पहल की गई है। बरसात पूर्व नालियों की सफाई नहीं करने वाली दोनों संस्थाओं से जवाब तलब किया गया है। इसके साथ ही नगर की नालियों की उड़ाही के लिए नगर परिषद प्रबंधन अपने स्तर से दो सप्ताह में काम को पूरा कराने के लिए पहल आरंभ की है। हर हाल में बरसात पर्व नालियों की सफाई करा दी जाएगी।

जरीना खातून, सभापति नगर परिषद बगहा

chat bot
आपका साथी