नए साल में नेपाल के होटलों में लगा नो रूम का बोर्ड

वाल्मीकि नगर में नए साल के अवसर पर वाल्मीकि नगर सहित सीमावर्ती नेपाल के सभी होटलों में नो रूम का बोर्ड लगा है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 01:21 AM (IST)
नए साल में नेपाल के होटलों में लगा नो रूम का बोर्ड
नए साल में नेपाल के होटलों में लगा नो रूम का बोर्ड

बगहा। वाल्मीकि नगर में नए साल के अवसर पर वाल्मीकि नगर सहित सीमावर्ती नेपाल के सभी होटलों में नो रूम का बोर्ड लगा है । हालांकि नव वर्ष के जश्न की तैयारी में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। बिहार में शराब बंदी को देखते हुए सीमावर्ती नेपाल के होटलों के कमरे बुक हो चुके हैं । कॉकटेल पार्टी और शानदार महफिल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ नये साल के जश्न मनाने वालों के लिए त्रिवेणी,रानी नगर, गोपी गंज,बर्दघाट,नवल परासी के अलावा पोखरा,नारायण घाट आदि क्षेत्रों में करीब 100 से अधिक होटलों के कमरे बुक हो चुके हैं। पहाड़ों एवं हसीन वादियों के बीच नेपाल के रेस्तरां व होटलों में शराब के शौकीनों की महफिल जमेगी और नये साल 2019 का स्वागत होगा। यूँ तो नववर्ष की स्वागत की तैयारी लोग अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं। कोई घर में रह कर तो कोई परिजनों के साथ गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट पहुंच कर अपने-अपने तरीके से नये साल का स्वागत करेंगे। , लेकिन युवाओं की एक बड़ी फौज ऐसी भी है, जो अब तक अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत करने की तैयारी में लगे हुए हैं। इनके लिए नववर्ष का मतलब मस्ती, शराब, पार्टी, नाच-गान, आदि होता है। लेकिन सूबे में जारी पूर्ण शराबबंदी ने रंग में भंग डाल दिया है। अब मस्ती एक मात्र जरिया नेपाल है। जहां शराब की मस्ती दोगुनी हो जाती है। नये साल के स्वागत का अंदाज पुराने तेवर में ही बरकारार रखने के लिए इन लोगों द्वारा मुकम्मल तैयारी की गई है।सीमावर्ती नेपाल की हसीन वादियों में जश्न की तैयारी चल रही है। इसके लिए बकायदा कमरे बुक हो चुके हैं। गाने-बजाने की भी तमाम व्यवस्था होटलों में हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी