कोरोना काल में ड्रग का नया कारोबार

कोरोना वायरस ने ड्रग का नया कारोबार खड़ा कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:09 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:44 AM (IST)
कोरोना काल में ड्रग का नया कारोबार
कोरोना काल में ड्रग का नया कारोबार

बेतिया। कोरोना वायरस ने ड्रग का नया कारोबार खड़ा कर दिया है। लोग इसके संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स का उपयोग कर रहे हैं। इसके चलते इन चीजों की मांग काफी बढ़ गई है। कोरोना काल से पूर्व जहां हैंड सैनिटाइजर का उपयोग सर्जरी करने के दौरान शल्य चिकित्सक करते थे आज सभी के लिए आवश्यक बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एडवाइजरी के अनुसार ये सभी लोगों के लिए आवश्यक हो गए हैं। हर घर में इसका उपयोग हो रहा है। अस्पतालों में तो इसके बिना काम ही नहीं चल सकता। सुरक्षा के ख्याल से इसका उपयोग हो रहा है। सैनिटाइजर की बिक्री आज दवा की दुकान ही नहीं, बल्कि इसकी उपलब्धता सभी दुकानों पर हो रही है। कई कंपनियां इसे बनाने लगी है। इसके चलते इसका व्यापार भी बढ़ गया है। जिले में अब तक करीब 50 लाख रुपये का कारोबार हैंड सैनिटाइजर, मास्क, हैंड ग्लब्स, सैनिटाइजर मशीन आदि क्षेत्र में हुआ है। इसका उपयोग अस्पतालों को सैनिटाइज करने में व्यापक स्तर पर हो रहा है। वहीं लोग अपने घरों में इसका उपयोग कर रहे हैं। अपने को सुरक्षित रखने के लिए इन इनकी उपयोगिता बढ़ गई है।

<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>---

कोरोना के बाद घर की साफ-सफाई पर बढ़ा खर्च

कोरोना के बाद लोग इसके संक्रमण से बचावे के लिए मास्क पहनने के साथ-साथ अपने घरों की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। घर साफ- सुथरा एवं संक्रमण मुक्त हो इसके लिए घरों को सैनिटाइज करने के लिए स्प्रिट, ब्लीचिग पाउडर और दवाइयों का उपयोग किया जा रहा। इसके चलते उनका खर्च भी बढ़ गया है। कुल मिलाकर एक परिवार का केवल साफ-सफाई में 500 से 1000 रुपये प्रति माह खर्च करना पड़ रहा है।

<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>---

दवा दुकानों पर हो चुकी है पांच लाख से अधिक के हैंड सैनिटाइजर की बिक्री कोरोना काल में दवा दुकानों से 5 लाख रुपये से अधिक की कीमत के हैंड सैनिटाइजर की बिक्री हुई है। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव नरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना काल में केवल दवा दुकानों से पांच लाख रुपये के हैंड सैनिटाइजर की बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि आज हैंड सैनिटाइजर अन्य दुकानों पर भी बिक रही है।

chat bot
आपका साथी