राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को, तैयारी शरू

बेतिया । बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:57 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को, तैयारी शरू
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को, तैयारी शरू

बेतिया । बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करेगा। व्यवहार न्यायालय बेतिया और व्यवहार न्यायालय बगहा परिसर में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू हो गई है। कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए जिला जज मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय के सभागार में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस अवसर पर जिला जज ने 11 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए न्यायिक पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान क ई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला जज मनोज कुमार सिंह ने कहा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली ने पचीस फ़ीसदी से अधिक वादों का निपटारा का लक्ष्य सुनिश्चित किया है। जिला जज ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अपने-अपने न्यायालय में सुलह योग्य वादों को चिन्हित करने तथा पक्षकारों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्री सेटिग कर अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला जज ने एन आई एक्ट से संबंधित वादों के निष्पादन को उच्च प्राथमिकता देने की बात कही। प्राधिकार के प्रभारी सचिव ब्रजेश कुमार ने बताया कि आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि 11 सितंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह योग्य वादों का निष्पादन किया जाएगा इन वादों में में सुलहनीय अपराधिक मामले, दीवानी मामले, दुर्घटना, बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व बिजली, एवं पानी- बिल, बीएसएनल, वन अधिनियम, बैंक ऋण, आदि से संबंधित मामले का निपटारा किया जाएगा। बैठक में अपर सत्र न्यायाधीश दिग्विजय कुमार, पवन कुमार पांडेय, अरुण कुमार शर्मा राजनारायण निगम, योगेश शरण त्रिपाठी, कुमार धीरेंद्र राजा जी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रकाश, न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, मनोज कुमार, ए के सिंह, उपेंद्र शाह,रूपा राज समीर कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी