पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में दिख रही अधिक सरगर्मी

बगहा । राम-राम चाचा हम जिला परिषद के प्रत्याशी हैं। ध्यान दीजिएगा। अभी वह थोड़ी ही दूर गया है कि एक महानुभाव पंचायत समिति सदस्य के लिए पहुंच जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:19 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में दिख रही अधिक सरगर्मी
पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में दिख रही अधिक सरगर्मी

बगहा । राम-राम चाचा हम जिला परिषद के प्रत्याशी हैं। ध्यान दीजिएगा। अभी वह थोड़ी ही दूर गया है कि एक महानुभाव पंचायत समिति सदस्य के लिए पहुंच जाते हैं। मतदाता सभी को आश्वासन भी दे रहे हैं। यह आज प्रखंड के हर गांव की कहानी है। पंचायत चुनाव का दिन नजदीक आने के साथ ही गांवों में सरगर्मी पहले से अधिक बढ़ गई है। वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद तक के उम्मीदवार हर घर पहुंच रहे हैं। यह नजारा सुबह व शाम को अधिक दिखाई दे रहा है। प्रत्याशियों के भीड़ के कारण वोटरों को अब कुछ समझ नहीं आ रहा है। हालांकि प्रतीक चिन्ह के आवंटन के बाद का आलम इससे भी अलग होगा। गांव के चौक चौराहों पर प्रतिदिन बस चुनाव की ही चर्चा रह गई है। गांव के चाय पानी की दुकान हो या सार्वजनिक स्थल सभी जगह चुनाव का रंग दिख रहा है। इधर चुनाव का दिन नजदीक आने के साथ वोटरों पर कुछ अन्य तरीके से भी डोरे डाले जा रहे हैं। इसके लिए खिलाने पिलाने पर भी प्रत्याशियों के खर्च की सूचना मिल रही है। दूसरे गांव के चहेतों को भी वोटरों का मिजाज जानने के लिए लगाया गया है। साथ हीं वह किस प्रकार से अपने पक्ष में आएंगे। इसके लिए कई युक्तियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पर, मतदाता भी कम नहीं हैं। सबकी सुन रहे हैं। सभी को आश्वासन भी दे रहे हैं। पर, असली पत्ते नहीं खोल रहे हैं। इधर हाल में हुए कुछ प्रखंड के चुनाव के नतीजे से निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधि भी घबरा गए हैं। वोटर खिसके नहीं इसके लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बता दें कि प्रखंड में आगामी तीन नवंबर को चुनाव है। इसके लिए प्रखंड के 18 पंचायतों में मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड व पंचायत समिति सदस्य के साथ जिला परिषद के पद के कुल 545 पद रिक्त हैं। जिन पर कुल 2160 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी