संतपुर सोहरिया में बनेगा मॉडल बंबू हट, पर्यटक उठाएंगे नौकायन का लुफ्त

बगहा । बिहार का इकलौता वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना पर्यटकों को लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:51 PM (IST)
संतपुर सोहरिया में बनेगा मॉडल बंबू हट, पर्यटक उठाएंगे नौकायन का लुफ्त
संतपुर सोहरिया में बनेगा मॉडल बंबू हट, पर्यटक उठाएंगे नौकायन का लुफ्त

बगहा । बिहार का इकलौता वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना पर्यटकों को लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। हालांकि कोरोना संकट और बरसात के कारण फिलहाल वीटीआर में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। इस समयावधि को सुविधा विस्तार के ²ष्टिकोण से सदुपयोग करने की तैयारी है। शनिवार को बगहा दो बीडीओ जयराम चौरसिया ने वनांचल में बसे संतपुर सोहरिया पंचायत का जायजा लिया। ऐतिहासिक गंडक बराज से निकले वाली दोन नहर इस पंचायत से होकर गुजरती है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ऐतिहासिक बराज को संतपुर सोहरिया पंचायत से जोड़ने की योजना पर मंथन किया। बताया कि थरूहट विकास अभिकरण के तहत संतपुर सोहरिया में एक मॉडल बंबू हट का निर्माण किया जाएगा। जिसकी देखरेख का संपूर्ण जिम्मा स्थानीय युवाओं को दिया जाएगा। इसका सीधा फायदा यह होगा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। इसके साथ वाल्मीकिनगर घूमने आने वाले पर्यटक नौका विहार करते हुए संतपुर पहुंचेंगे तथा यहां रात्रि विश्राम करेंगे। चार किलोमीटर बोट राफ्टिग का उठाएंगे आनंद :-

गंडक बराज से निकलने वाली दोन नहर संतपुर से होकर गुजरती है। बराज से संतपुर की दूरी करीब चार किलोमीटर है। बीडीओ श्री चौरसिया ने वाल्मीकिनगर से संतपुर तक बोट राफ्टिग की संभावनाओं पर मंथन किया। इस क्रम में बीडीओ ने स्थानीय युवाओं से बातचीत की तथा नेचर गाइड के रूप में काम करने के लिए प्रेरित किया। बयान :-

बोट राफ्टिग के लिए दोन नहर को चयनित किया गया है। गंडक बराज से संतपुर सोहरिया को एक सर्किट के रूप में जोड़ने की योजना पर काम होगा। संतपुर में मॉडल बंबू हट का निर्माण किया जाएगा। जहां पर्यटक ठहरेंगे।

जयराम चौरसिया, बीडीओ, बगहा दो।

chat bot
आपका साथी