मी¨टग हॉल में बच्चों के लिए बनता है मिड डे मील

चौतरवा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों का बुनियादी विद्यालय पतिलार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:18 AM (IST)
मी¨टग हॉल में बच्चों के लिए बनता है मिड डे मील
मी¨टग हॉल में बच्चों के लिए बनता है मिड डे मील

बगहा। चौतरवा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों का बुनियादी विद्यालय पतिलार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विगत 12 दिसंबर 2017 को सीएम का यहां आगमन हुआ था। सीएम के आगमन से दो दिन पूर्व 10 दिसम्बर को नए भवन में विद्यालय के बच्चे व शिक्षक प्रवेश किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश ¨सह ने बताया कि नए भवन में पढ़ाई के लिए कक्षा तो पर्याप्त है परन्तु मूलभूत संसाधनों के अभाव से निजात नही मिल सकी। मात्र एक ही चापाकल है। जबकि विद्यालय में कुल 794 विद्यार्थी व 10 शिक्षक हैं। पढ़ाई के लिए वर्ग कमरा 18 है, जो पर्याप्त है। परन्तु किचन शेड नही रहने से मी¨टग हाल में मिड डे मील बनाया जाता है। सबसे बड़ी समस्या अहाता में जल जमाव की समस्या है। परिसर में में जल जमाव हमेशा रहने से बच्चों को खेलना मुश्किल हो जाता है। परिसर में गंदगी रहने से बच्चों को काफी परेशानी है। इतना ही नही प्रार्थना के समय भी बच्चों को खड़ा कराने में परेशानी होती है। सामने सड़क का दोहरीकरण कराया गया है। परन्तु विद्यालय में जाने के लिए ढाल बनवाया नही जा सका। बाउंड्री के अभाव में परिसर असुरक्षित रहता है। आवारा पशुओं का शरण स्थली बन चुका है।उल्लेखनीय है कि लगभग 2 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से तीन मंजिला भवन बनाया गया । परन्तु परिसर में मिट्टी भराई कराया नही जा सका। ग्राउंड फ्लोर का फर्श नीचा रहने से बाढ़ आने पर उसका पानी ग्राउंड फ्लोर में भी प्रवेश कर सकता है। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूल की व्यवस्था सु²ढ़ करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी