बांसी मेले की नहीं हो सकी बंदोबस्ती

बगहा। मंगलवार को मधुबनी अंचल कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से बैठे रहे अंचलाधिकारी एवं अंचल क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Nov 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 01 Nov 2017 03:01 AM (IST)
बांसी मेले की नहीं हो सकी बंदोबस्ती
बांसी मेले की नहीं हो सकी बंदोबस्ती

बगहा। मंगलवार को मधुबनी अंचल कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से बैठे रहे अंचलाधिकारी एवं अंचल कर्मी । लेकिन नहीं पहुंचे एक भी डाक वक्ता।यूपी बिहार की सीमा बांसी में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक नहान मेला के बंदोबस्ती डाक हेतु 31 अक्टूबर को समय निर्धारित किया गया था। जिसके लिए पूर्व में ही प्रखंड क्षेत्र के गांव में प्रचार प्रसार कराया गया था। लेकिन 31 अक्टूबर कि सुबह 10:00 बजे अंचल कार्यालय में मेले के डाक के लिए अंचलाधिकारी गुलाम सहित नाजिर मथुरा प्रसाद एवं अंचल कर्मी डाक वक्ताओं के इंतजार में बैठे रहे। लेकिन शाम तक मेले के डाक के लिए एक भी डाक वक्ता नहीं पहुंचे। इस संबंध में अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बासी में लगने वाले नहान मेला के बंदोबस्ती डाक के लिए सरकार द्वारा कुल 26000 निर्धारित किया गया था लेकिन अंचल क्षेत्र के एक भी डाक वक्ता मेले के डाक लेने के लिए नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हालात में सरकारी अंचल कर्मियों द्वारा मेले में डाक की रकम की भरपाई करने के लिए कौड़ी की वसूली कराई जाएगी एवं उसे सरकार के खाते में भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी