जेबीएसवाइ के भुगतान में विलंब पर भड़के सीएस

पश्चिम चंपारण। सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 01:28 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:13 AM (IST)
जेबीएसवाइ के भुगतान में विलंब पर भड़के सीएस
जेबीएसवाइ के भुगतान में विलंब पर भड़के सीएस

पश्चिम चंपारण। सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक प्राप्त किया। टीकाकरण, जननी बाल सुरक्षा, हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर की प्रगति, आशा भुगतान आदि पर फोकस किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रवार कार्य एवं उसकी गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की गई। सिविल सर्जन ने इससे जुड़े एक-एक जानकारी संबंधित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों से प्राप्त किया। जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान में विलंब होने पर नरकटियागंज, लौरिया, मैनाटाड़, चनपटिया के प्रभारी को फटकार लगाई और अविलंब लाभार्थी को भुगतान का निया। बताया गया कि राशि होने के बावजूद संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों की ओर से करीब 50 फीसद से कम भुगतान किया गया है। चनपटिया, लौरिया, रामनगर और नरकटियागंज में आशा के भुगतान की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। समीक्षा बैठक के दौरान चनपटिया, बगहा और गौनाहा की स्थिति टीकाकरण में ठीक नहीं पाया गया। बेहतर प्रदर्शन नहीं होने की वजह से यहां के प्रभारियों को सीएस ने कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. किरण शंकर झा, डा. दीवाकर प्रसाद, डा. के सी कुमार, डा. बीरेन्द्र कुमार, डा. शंकर रजक, आशा डाीसीएम राजेश कुमार, डा. आरएस मुन्ना आदि उपस्थित रहे।

------------------------------------------

chat bot
आपका साथी