दहेज के लिए करंट लगा विवाहिता की हत्या, दो गिरफ्तार

योगापट्टी प्रखंड के डुमरी गांव में महिला को करंट लगाकर हत्या कर देने एवं साक्ष्य छुपाने के लिए आनन- फानन में अंतिम संस्कार किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की है ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:41 AM (IST)
दहेज के लिए करंट लगा विवाहिता की हत्या, दो गिरफ्तार
दहेज के लिए करंट लगा विवाहिता की हत्या, दो गिरफ्तार

बेतिया । योगापट्टी प्रखंड के डुमरी गांव में महिला को करंट लगाकर हत्या कर देने एवं साक्ष्य छुपाने के लिए आनन- फानन में अंतिम संस्कार किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की है । मामले में पुलिस ने कांड दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर मठ गांव निवासी लक्ष्मण पंड़ीत ने अपनी पुत्री आभा देवी (22)की बिजली का करंट सटाकर ससुराल वालों के द्वारा हत्या कर देने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में दमाद अजय पंड़ित, बेटी की सास मंजू देवी, संजय पंडित, शिव देवी को नामजद किया है । बताया जाता है कि आभा देवी की शादी 2017 में डुमरी गांव निवासी अजय पंड़ित से हिदू रीति रिवाज से हुई थी । शादी के दो वर्ष बाद से दमाद सहित परिवार के अन्य लोग दहेज में बाइक की मांग करने लगे ।आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह बाइक नहीं दे सका, उसके बदले में उसने गिफ्ट के तौर पर एक भैंस दे दिया । भैंस लेने के कुछ दिन बाद से पुन: वे लोग बाइक की मांग करने लगे । इससे नाराज आभा के पति व ससुराल वालों ने सोमवार की रात में बिजली के करंट से सटाकर उसकी बेटी की हत्या कर दी । और साक्ष्य छुपाने के लिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया । घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में वह पुत्री के गांव डुमरी आया तो पता चला कि उसकी हत्या करंट सटाकर कर दी गई है । थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने बताया कि मामले में सास मंजू देवी व शिव देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य आरोपित घर से फरार हैं।

chat bot
आपका साथी