नौ सूत्री मांगों के समर्थन में निकाला मार्च

खेतिहर मजदूर यूनियन मझौलिया कमिटी ने मंगलवार को मझौलिया शुगर मिल गेट से प्रखंड मुख्यालय तक मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:32 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:32 AM (IST)
नौ सूत्री मांगों के समर्थन में निकाला मार्च
नौ सूत्री मांगों के समर्थन में निकाला मार्च

बेतिया। खेतिहर मजदूर यूनियन मझौलिया कमिटी ने मंगलवार को मझौलिया शुगर मिल गेट से प्रखंड मुख्यालय तक मार्च निकाला। प्रखंड मुख्यालय में सभा को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि मंडल के प्रभुनाथ गुप्ता ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने व भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करने सहित नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता को सौंपा। अपनी मांगों में भूमिहीनों को वास की जमीन देने, खेत मजदूरों को मनरेगा का काम दिलाने, सरकारी भूमि पर वर्षो से झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीबों को भूमि बंदोबस्त कराने, सभी खेतिहर मजदूरों को 60 वर्ष के बाद पांच हजार रुपये की मासिक पेंशन देने की मांग शामिल रही। इसके अलावा सभी किसानों का कृषि लोन मांफ करने, कॉमरेड सदरे आलम पर जानलेवा हमला तथा उनकी बेटी पर दुष्कर्म करने के नीयत से हुए हमला के आरोपितों को अविलम्भ गिरफ्तार करने आदि मांग शामिल है। सभा को सचिव का. सदरे आलम, मुस्तकीम साई, वादों राम ने संबोधित किया। मौके पर डेबा कुमार,चम्पा देवी, हेमंत कुमार साह, प्रकास कुमार वर्मा, शंकर कुमार राव सहित सैकड़ों कॉमरेड समर्थक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी