भारत-नेपाल सीमा सड़क मुआवजा के लिए 40 लोगों ने दिए आवेदन

इंडो-नेपाल सीमा पर जिनकी जमीन अधिग्रहण हो चुकी है। लेकिन अभी तक उनको मुआवजा नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 09:37 PM (IST)
भारत-नेपाल सीमा सड़क मुआवजा के लिए 40 लोगों ने दिए आवेदन
भारत-नेपाल सीमा सड़क मुआवजा के लिए 40 लोगों ने दिए आवेदन

पश्चिम चंपारण। इंडो-नेपाल सीमा पर जिनकी जमीन अधिग्रहण हो चुकी है। लेकिन, अभी तक उनको मुआवजा नहीं मिला। ऐसे लोगों के लिए रामनगर अंचल ने बनकटवा में एक शिविर आयोजित किया। इस दौरान एक तरफ जहां पहुंचे भूमिधारकों के कागजात का निरीक्षण हुआ। इसमें पहुंचे 40 लोगों ने अपने आवेदन सौंपे। इसको अब भू अर्जन कार्यालय बेतिया को भेज दिया जाएगा। इस बाबत रामनगर सीओ ने बताया कि शिविर में 40 लोगों का आवेदन स्वीकार किया गया। इसमें मंचगवा, बनकटवा, ब़खरी पचरुखिया आदि गांवों के चिन्हित लोगों को बुलाया गया था। जहां केवल बनकटवा गांव से लोग पहुंचे। बाकी लोगों को अपने जमीन के कागजात को देने में जो समस्या है। उसको लेकर भी जरूरी निर्देश दे दिया गया है। इससे उन भूमिधारकों को अपने कागजात में सुधार का मौका मिलेगा। जो किसी कारण से अंचल कार्यालय नही पहुंच पा रहे हैं। इसी तरह अन्य पंचायतों में एकदिवसीय शिविर लगाया जाएगा। मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक राजेंद्र साहू, अंचल कर्मचारी देवेंद्र किशोर तिवारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी