चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ दर्ज करें प्राथमिकी

विद्युत सहायक अभियंता मनोज कुमार साह ने सभी कनीय अभियंताओें और कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी क्षेत्र की बिदुवार समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने पर बल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 09:48 PM (IST)
चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ दर्ज करें प्राथमिकी
चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ दर्ज करें प्राथमिकी

पश्चिम चंपारण। विद्युत सहायक अभियंता मनोज कुमार साह ने सभी कनीय अभियंताओें और कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी क्षेत्र की बिदुवार समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने पर बल दिया। इसके साथ ही सभी को अपने अपने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को हर हाल में नवंबर का बिल शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने का आदेश दिया। इसके साथ ही डोर टू डोर पहुंच कर कर्मियों को उपभोक्ताओं के मीटर की जांच करने, मीटर में त्रुटि मिलने पर उसे तत्काल बदलने के साथ उसे अपडेट करते हुए प्रति दिन रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही सभी कनीय अभियंताओं को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के खिलाफ छापेमारी करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया। बैठक में बगहा के कनीय अभियंता संजय शर्मा, चौतरवा के राकेश रोशन, मधुबनी के राजीव कुमार, भितहा के वृजनंदन सिंह आदि ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। सभी समस्याओं का निदान की बात भी श्री साह ने बताया। इस अवसर पर सभी संबंधित कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी