संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर कराएं फ्लैग मार्च, रात्रि गश्ती अनिवार्य

बेतिया। पंचायत चुनाव को लेकर बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए मतदान 20 अक्टूबर को होना है। मतों की गणना 22-23 अक्टूबर को सम्पन्न होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:32 PM (IST)
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर कराएं फ्लैग मार्च, रात्रि गश्ती अनिवार्य
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर कराएं फ्लैग मार्च, रात्रि गश्ती अनिवार्य

बेतिया। पंचायत चुनाव को लेकर बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए मतदान 20 अक्टूबर को होना है। मतों की गणना 22-23 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत पंचायत आम निर्वाचन के निमित मतदान एवं मतगणना तैयारी की समीक्षा की। बैठक के दौरान डीएम ने विधि-व्यवस्था, मतदान केन्द्र पर बायोमिट्रिक एवं आधार कार्ड द्वारा मतदाताओं का सत्यापन कार्य, मतगणना कार्य में अपनायी जाने वाली सावधानी, मतगणना में ईवीएम से प्राप्त आंकड़ों को ओसीआर पद्धति द्वार ऑटो प्लोटिग सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की। बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत चौतरवा, भैरोगंज, बथवरिया, बगहा, नदी थाना वार विधि-व्यवस्था तथा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी ली। डीएम ने कहा कि पंचायत निर्वाचन बेहद ही महत्वपूर्ण है। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करना होगा। आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन अत्यंत ही जरूरी है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाए। लगातार फुट मार्च, फ्लैग मार्च, दिन एवं रात में सघन पेट्रोलिग कराई जाए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा दीपक मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा किरण कुमार गोरख जाधव, बगहा प्रखंड के बीडीओ, सीओ, एसएचओ आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जुड़े थे।

chat bot
आपका साथी