मझौवा गांव की मुख्यसडक नाले में तब्दील, सड़क पर अतिक्रमण

बगहा। मझौवा गांव की मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:59 PM (IST)
मझौवा गांव की मुख्यसडक नाले 
में तब्दील, सड़क पर अतिक्रमण
मझौवा गांव की मुख्यसडक नाले में तब्दील, सड़क पर अतिक्रमण

बगहा। मझौवा गांव की मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण रामबाबू यादव, संतोष केशरी,सुदामा खरवार,संदीप कुमार,सुनील कुमार आदि बताते हैं कि सड़क के दोनों ओर के लोग मिट्टी भराई कर दिए हैं। जिसके कारण बरसात का पानी सड़क से बाहर नहीं जा पाता है। जिससे सड़क भी टूटने लगता है। उक्त सड़क के बगल में नाला का भी निर्माण नहीं कराया गया है।यदि सड़क के बगल में नाला रहता तो बरसात का पानी नाला से होकर बाहर निकल जाता जिससे सड़क भी सुरक्षित रहता व मुख्य सड़क पर जल जमाव की भी समस्या नहीं रहती। घनी आबादी रहने के कारण जबतक नाला का निर्माण नहीं कराया जाता जल जमाव की समस्या से निजात मिलने वाली नहीं है। मुख्य सड़क पर जल जमाव का निदान या तो नाला बनाकर या जल निकासी की व्यवस्था से ही किया जा सकता है।बता दें कि जल जमाव के कारण सड़क पर दर्जनों बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण आवागमन भी काफी कष्टकारक बन चुका है। उक्त मार्ग से दर्जनभर गांव के लोगों का भी आना जाना दिन रात लगा रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी