संक्रमण बढ़ने के साथ ही जांच हुई तेज, लोग अब भी बरत रहे लापरवाही

बगहा। कोरोना को लेकर बगहा के लोग आज भी पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं। दुकान घ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 12:06 AM (IST)
संक्रमण बढ़ने के साथ ही जांच हुई तेज, लोग अब भी बरत रहे लापरवाही
संक्रमण बढ़ने के साथ ही जांच हुई तेज, लोग अब भी बरत रहे लापरवाही

बगहा। कोरोना को लेकर बगहा के लोग आज भी पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं। दुकान, घर, सब्जी मंडी, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड, कार्यालय आदि में बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं। दो गज की दूरी को भी लोग पूरी तरह से भूल चुके हैं। स्कूल खुलने के बाद मास्क लगाने का आदेश है। इसके बावजूद वहां भी लापरवाही देखने को मिल रही है। अब प्रशासन द्वारा भी कोविड गाइड लाइन पालन करने के लिए पूर्व की भांति सख्ती नहीं दिख रही है। पुलिस भी अब केवल वाहन जांच तक ही सिमट गई है। नियमित हो रही जांच :

अनुमंडलीय अस्पताल में प्रति दिन एक सौ से अधिक जांच की जा रही है। वहीं पीएचसी बगहा एक में प्रति दिन सवा सौ जांच की जा रही है। बगहा दो सहित अन्य सभी पीएचसी में लगातार जांच जारी है। इसमें कैदियों की भी जांच 24 घंटा जारी है। लगातार मामले बढ़ते देख रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ. रणवीर कुमार सिंह की देख रेख में 24 घंटा जांच चल रही । बगहा दो पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार नीरज ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामले को देख कर लगातार महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, केरल आदि से आ रहे प्रवासी यात्रियों की जांच की जा रही है। बस स्टैंड पर इसलिए जांच नहीं की जा रही है कि सभी लोकल बसें ही यहां से संचालित हो रहीं है। जैसे ही यहां की बसे अन्य प्रांतों से चलने लगेंगी। चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया तो दोबारा संक्रमण बढ़ने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरूरी ही नहीं सभी के लिए अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी