आधार पंजीकरण केंद्र में लटका रहा ताला, कोई अधिकारी नहीं ले रहे सुध

बेतिया। विगत एक पखवाड़ा से आधार पंजीकरण केंद्र में ताला लटकने तथा किसी अधिकारियों द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:10 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:05 AM (IST)
आधार पंजीकरण केंद्र में लटका रहा ताला, कोई अधिकारी नहीं ले रहे सुध
आधार पंजीकरण केंद्र में लटका रहा ताला, कोई अधिकारी नहीं ले रहे सुध

बेतिया। विगत एक पखवाड़ा से आधार पंजीकरण केंद्र में ताला लटकने तथा किसी अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लेने से लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। लोगों ने बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित रोहित कुमार, नसरा खातून, रीना कुमारी, शीतल कुमारी, बबीता कुमारी, रामनरेश पटेल, गोलू कुमार, हरिदर शर्मा, शेख तौफूल, सलीम मियां सहित दर्जनोंधिक बताया कि कई दिनों से आधार पंजीकरण कराने आधार कार्ड में नाम सुधार कराने को अपडेट कराने दूर-दराज से आते हैं, लेकिन हर हमेशा आधार पंजीकरण केंद्र में ताला लटका रहता है। इसपर किसी अधिकारियों का ध्यान नहीं है। इस आधार पंजीकरण के चक्कर लगाकर वे थक हार गए है। लॉकडाउन की विकट परिस्थिति में अपना परिवार का जीविकोपार्जन चलाना असंभव है, फिर भी अपना दहाड़ी छोड़कर प्रतिदिन आधार पंजीकरण केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं आधार संचालक देवाशीष चौरसिया ने बताया कि प्रिटर का कार्टेज खराब हो गया है, जो कंपनी से अभी तक अप्राप्त है। संभवत: गुरुवार से आधार पंजीकरण केंद्र शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी