निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों की सूची की गई तलब

बीडीओ कुमार प्रशांत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए लाभ की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सभी को अब तक हुए कार्याें से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन इंट्री करने को कहा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:14 AM (IST)
निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों की सूची की गई तलब
निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों की सूची की गई तलब

बगहा । बीडीओ कुमार प्रशांत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए लाभ की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सभी को अब तक हुए कार्याें से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन इंट्री करने को कहा गया। इसके साथ ही दस दिन के अंदर लाभुक का आधार कार्ड को लिक कराने का काम शतप्रतिशत पूरा करने का आदेश दिया गया। निर्धारित समय में काम पूरा नहीं करने वाले कर्मियों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही सभी आवास सहायकों को आदेश दिया गया कि जो लाभुक राशि का उठाव कराने के बाद भी अब तक आवास का निर्माण नहीं कराए है। वैसे सभी लाभुकों को चिन्हित करते हुए अविलंब कार्यालय में सूची उपलब्ध कराएं। ऐसे लाभुकों प्र सर्टिफिकेट केस कराया जायेगा। इसके साथ ही ससमय भुगतान करने, नया आवास की स्वीकृति के साथ ही राशि उपलब्ध कराने का आदेश सभी को दिया गया। बैठक में पंचायती प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विजय कुमार प्रखंड समवंयक प्रभात कुमार, लेखापाल धर्मेद्र कुमार, आइटी सहायक अरविद कुमार ठाकुर सहित सभी संबंधित कर्मी, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी