58 साल बाद बदली लायंस क्लब की तस्वीर, महिलाओं ने संभाली कमान

बेतिया । 58 वर्ष के बाद लायन्स क्लब बेतिया महिलाओं के जिम्मे गई है। डॉ.आलोका चंदन अध्यक्ष डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव सचिव और अर्चना गुप्ता कोषाध्यक्ष बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:54 PM (IST)
58 साल बाद बदली लायंस क्लब की तस्वीर, महिलाओं ने संभाली कमान
58 साल बाद बदली लायंस क्लब की तस्वीर, महिलाओं ने संभाली कमान

बेतिया । 58 वर्ष के बाद लायन्स क्लब बेतिया महिलाओं के जिम्मे गई है। डॉ.आलोका चंदन अध्यक्ष, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव सचिव और अर्चना गुप्ता कोषाध्यक्ष बनी है। पदाधिकारियों में दर्जनभर महिलाओं को शामिल किया गया है। शनिवार की देर शाम में सिगर छापर स्थित निजी विवाह भवन में आयोजित 59 वां इंस्टॉलेशन शिरोमणि में नई टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उन्हें कार्य एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नर्मता सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य है। नई अध्यक्ष डॉ. आलोका चंदन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है, वे इसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगी। नई टीम नई सोच के साथ आगे बढ़ेगी। सत्र के दौरान मिशन गरिमा पर फोकस रहेगा। पर्यावरण संरक्षण, जरूरतमंद लोगों की मदद, लाचार महिलाओं की सेवा, गंभीर बीमारियों से निजात के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, तीसरी लहर से मानस की सुरक्षा के लिए हाईटेक एंबुलेंस एवं कंसेंटेटर की व्यवस्था तथा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना आदि प्रोजेक्ट पर काम किए जाएंगे। डॉ अमिताभ चौधरी ने कहा कि क्लब की बागडोर पहली बार महिलाओं ने संभाली है। नि:संदेह संगठन मजबूती के साथ अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डिस्टिक गवर्नर नर्मता सिंह, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ अमिताभ चौधरी, नंदा गर्ग,संजय अवस्थी,विजय अग्रवाल, प्रसून जायसवाल, पूर्व नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया, सुनील कुमार गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पिछले सत्र में किए गए कार्यों का विवरण तत्कालीन सचिव अमित वर्णवाल ने प्रस्तुत की। सुई-धागा प्रोजेक्ट के तहत दो महिलाओं को उनके जीवन यापन के लिए सिलाई मशीन प्रदान की गई। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लैब इंचार्ज अरुण पांडेय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आलोका चंदन जबकि संचालन सुनील कुमार गुप्ता एवं जमील वर्मखी ने की। मौके पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, प्रसून जायसवाल, जवाहर प्रसाद, इरशाद अख्तर, धीरज सर्राफ, डॉ. इंसारुल हक, प्रमोद कुमार गुप्ता,विनय गोयनका, डॉ.शिव शंकर कुमार, सलीम जावेद सुजीत कुमार, डॉ उमेश कुमार, अरविद पांडेय, सपना सिंह, रंजन राय, अशोक गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, राज किशोर प्रसाद, मनोज जायसवाल, सद्दाम हुसैन हाशिम अंसारी, डॉ राजीव रंजन आदि उपस्थित रहे।

--------

इनसेट

लियो क्लब का हिस्सा बने छात्र-छात्राएं

लायंस क्लब के विग के रूप में लियो क्लब बेतिया का गठन किया गया है। इसमें 25 छात्र एवं 25 छात्राओं को साथ शामिल किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नर्मता सिंह, अध्यक्ष डॉ. आलोका चंदन एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। क्लब के उद्देश्यों को शेयर किया। लियो क्लब (लड़का) के उदय कुमार अध्यक्ष और कृतिका राज जायसवाल लियो क्लब (लड़की) की अध्यक्ष बनाई गई हैं।

--------

इनसेट

पूर्व नगर सभापति सहित 18 ने ली सदस्यता

पूर्व नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया सहित कुल 18 लोगों ने शनिवार को लायंस क्लब की सदस्यता प्राप्त की। सदस्यता लेने वालों में डॉ दीपक जायसवाल, डॉ अजय कुमार पांडेय, गौरंग प्रीत, वर्तिका प्रीत, डॉ राजीव रंजन, हिमांशु कुमार, आरती जयसवाल, सलोनी जयसवाल, अनु देवी, सीमा माधोगिढ़या, नुसरत जहां ,राजन कुमार पांडेय, डॉ रश्मि कुमारी, रेणु कुमारी पांडेय, डा.अभिषेक, खुशबू कुमारी, शिखा सिंह आदि शामिल है।

---------

chat bot
आपका साथी