लेट्स डू इट इंडिया ने नप सभापति को दिया डिस्ट्रिक्ट कोरोना वारियर्स सम्मान

दिल्ली स्थित मुख्यालय से पूरे भारतवर्ष में स्वच्छता व जिम्मेदार भारतीयता के पक्ष में सामाजिक जागरूकता का अभियान चला रही सामाजिक संगठन लेट्स डू इट इंडिया ने नप सभापति व भाजपा नगर निकाय की प्रदेश सह प्रभारी गरिमा देवी सिकारिया को कोरोना वारियर्स एवार्ड से सम्मानित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:08 PM (IST)
लेट्स डू इट इंडिया ने नप सभापति को दिया डिस्ट्रिक्ट कोरोना वारियर्स सम्मान
लेट्स डू इट इंडिया ने नप सभापति को दिया डिस्ट्रिक्ट कोरोना वारियर्स सम्मान

बेतिया । दिल्ली स्थित मुख्यालय से पूरे भारतवर्ष में स्वच्छता व जिम्मेदार भारतीयता के पक्ष में सामाजिक जागरूकता का अभियान चला रही सामाजिक संगठन ''लेट्स डू इट इंडिया'' ने नप सभापति व भाजपा नगर निकाय की प्रदेश सह प्रभारी गरिमा देवी सिकारिया को कोरोना वारियर्स एवार्ड से सम्मानित किया है। बिहार स्टेट के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार के नेतृत्व में बुधवार की शाम पहुंची टीम ने नप सभापति को सम्मानित किया। संस्थान के बिहार प्रदेश कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने कहा कि एक बड़े कारोबारी (बिजनेसमैन) परिवार की महिला के लिए घर की बंदिशों व चारदीवारी से निकलकर पूरे जिले में लोगों को इस विपदा से बचाने के लिए किया गया प्रयास निश्चित रुप से अनुकरणीय एवं अद्वितीय है। महज तीन साल में अपने कार्यों एवं समाज की सेवा के लिए समर्पण की वजह से हीं इतनी लोकप्रियता भी मिली है। वह भी तब, जब बिहार जैसे प्रदेश में पंचायती राज या शहरी निकायों के वैधानिक पदों पर काबिज प्राय: हर प्रतिनिधि के पद पर वास्तविक रूप में उनके वैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग उनके पति, पुत्र, पिता, भाई या अन्य करते मिल रहे हैं। संस्थान के जिला समन्वयक विनय कुमार ने कहा कि सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र चर्चित गरिमा देवी सिकारिया ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपने परिवार के कारोबार प्रतिकूल स्थिति में होने के बावजूद अपने पारिवारिक व निजी कोष से लगातार चार माह से प्रतिदिन सैकड़ों लाचार व गरीबों को गर्म भोजन परोसने के साथ शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र व प्रखंडों तक में निजी कोष से सैनिटाइजिग, हजारों पीड़ित व लाचार परिवारों में सूखा राशन व अन्य रोजमर्रा के उपयोगी सामानों के साथ 30 हजार से भी अधिक मॉस्क, सैनिटाइजर, ब्लीचिग, स्प्रे मशीन आदि लाखों की सहायता का अभियान चला रही हैं। मौके पर इस सम्मान के लिये उनका चयन किये जाने पर नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने अंतरराष्ट्रीय संस्था व‌र्ल्ड क्लिनअप डे एवं लेट्स डू इट इंडिया व इसके संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता ऐसे सम्मान से प्रोत्साहित होता हैं। इस मौके पर नप सभापति के पति व शहर के प्रमुख व्यवसायी रोहित सिकारिया ''लेट्स डू इट इंडिया'' के प्रतिनिधि रणजीत कुमार, राजन मिश्र, सन्नी कुमार ,विक्की कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी