ड्यूटी में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर होगी कार्रवाई: डीएम

बगहा। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि ड्यूटी में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:31 PM (IST)
ड्यूटी में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर होगी कार्रवाई: डीएम
ड्यूटी में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर होगी कार्रवाई: डीएम

बगहा। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि ड्यूटी में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को डीएम बगहा एक प्रखंड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से पुलिस जिला अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने सर्वप्रथम थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र से संबंधित कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन कानून के हटने व अनलॉक होने के साथ विधि व्यवस्था के बारे में उनसे विस्तृत जानकारी ली। इस संक्रमण काल में वैक्सीनेशन कैंप में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति व्यवस्था बनी रहे। जिसको लेकर आम जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने, कब्रिस्तान घेराबंदी ,मध निषेध, भूमि विवाद, अवैध बालू खनन, ओवरलोड वाहनों का परिचालन के साथ-साथ लोक जन शिकायत में पहुंचे विभिन्न वादों का निर्धारित समय पर निराकरण कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करे पुलिस। डीएम ने वीसी में डीएम ने अनुमंडल के सभी अधिकारियों को दिया निर्देश।

बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ. एसएन. महतो, बीडीओ कुमार प्रशांत, प्रशिक्षु डीएसपी राहुल सिंह, थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिह्र, ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव, भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार, अमित कुमार पांडे, राकेश रंजन, राजकुमार ,शंभू शरण गुप्ता, विनय मिश्रा आदि थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी