शिक्षा विभाग के कार्यालय में ही होगी उन्नयन क्लासेस की सुविधाएं

बेतिया। जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में ही अब उन्नयन बिहार क्लासेस के लिए बेहतरीन स्टूडियो सहित इंडोर स्टेडियम स्पो‌र्ट्स क्लासेस आदि की सुविधाएं होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
शिक्षा विभाग के कार्यालय में ही होगी उन्नयन क्लासेस की सुविधाएं
शिक्षा विभाग के कार्यालय में ही होगी उन्नयन क्लासेस की सुविधाएं

बेतिया। जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में ही अब उन्नयन बिहार क्लासेस के लिए बेहतरीन स्टूडियो सहित इंडोर स्टेडियम, स्पो‌र्ट्स क्लासेस आदि की सुविधाएं होंगी। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने शनिवार को जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थल के निर्माण के जायजा लेने के क्रम में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इसके लिए निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिया। इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। भवन निर्माण का कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से शुरू कर दिया गया है। बेतिया जिले में शिक्षा विभाग का कार्यालय भाड़े के भवन में संचालित होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन बच्चों के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की योजनाओं तथा कार्यों का क्रियान्वयन कर रही है। इसे देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस स्थल पर उन्नयन बिहार क्लासेस के लिए एक बेहतरीन स्टूडियों का निर्माण शीघ्र कराने को कहा। ताकि जिले के छात्र-छात्राओं को उन्नयन बिहार क्लासेज से लाभान्वित किया जा सके। डीईओ विनोद कुमार विमल ने बताया कि 4200 वर्ग फीट में तीन 3 करोड़ 54 लाख 13 हजार रुपये की लागत से शिक्षा विभाग के कार्यालय भवन का निर्माण किया जाना है। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष, कर्मचारियों हेतु कक्ष, सम्मेलन कक्ष, अतिथि कक्ष, विनोद कक्ष, पुस्तकालय, क्रीड़ा कक्ष, गार्डों का कक्ष, गैरेज, शौचालय आदि का निर्माण भी शामिल है। वहीं डीएम के निदेश के आलोक में उन्नयन बिहार क्लासेज के तहत फेसबुक के माध्यम से भी वर्ग-09 एवं 10 के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिदिन वर्ग चलाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी