माफी चाहता हूं, हमारे बेटे की शादी में मत आएं

बगहा। हमारे बेटे की शादी में आप लोग न आएं। लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:09 AM (IST)
माफी चाहता हूं, हमारे बेटे की शादी में मत आएं
माफी चाहता हूं, हमारे बेटे की शादी में मत आएं

बगहा। हमारे बेटे की शादी में आप लोग न आएं। लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हमने शादी मंदिर में गिने चुने लोगों व स्वजनों के साथ करने का निर्णय लिया है। यह संदेश उस माता-पिता का है जो तीन हजार कार्ड छपवाकर मेहमानों व दोस्तों को शादी में आने के लिए आमंत्रित किया था। नगर के वार्ड 23 वार्ड पार्षद मीरा देवी व उनके पति भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन साहू ने अपने बेटे की शादी 22 अप्रैल को नगर के मारवाड़ी धर्मशाला में रखी थी। दंपती ने बताया कि घर में सबसे छोटे पुत्र मनीष कुमार की शादी नरकटियागंज के राजेश कुमार की पुत्री पिकी कुमारी से 22 अप्रैल को नगर के मारवाड़ी धर्मशाला में धूमधाम से करने का निर्णय लिया था। इसके तहत सारी तैयारियां करते हुए तीन हजार लोगों को निमंत्रण कार्ड वितरित कर दिया गया। मारवाड़ी धर्मशाला को सजाने का काम भी आरंभ हो गया। इसी बीच सरकार ने कोरोना गाइड लाइन का निर्देश दे दिया। दोनों ने आपसी सहमति, अपने परिवार के सगे संबंधियों व वधू पक्ष से भी बात की। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से यह निर्णय किया कि शादी धूमधाम से नहीं की जाएगी। शादी वाल्मीकिनगर के नर देवी मंदिर में तय तिथि को ही स्वजनों के साथ सादे समारोह में होगी। शादी में खर्च राशि को गरीबों में वितरित किया जाएगा शादी के दौरान खर्च होने वाली राशि से राशन खरीदकर कोरोना के दौरान गरीब, निर्धनों के बीच राशन वितरित किया जाएगा। जहां भी निमंत्रण दिया गया था। सभी को मोबाइल से सूचना देकर क्षमा मांगी गई। इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर भी पोस्ट डालते हुए शादी में किसी को नहीं बुलाने के लिए क्षमा मांगी। मंदिर में शादी करने के निर्णय को सभापति जरीना खातून, फिरोज आलम, भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता दीपक राही, महामंत्री अचिंत्य कुमार लल्ला, जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह, भाजपा जिला मंत्री रीतू जायसवाल, दीपू तिवारी, मुन्ना सिंह, दयाशंकर सिंह, प्रो. अरविद कुमार तिवारी, अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी ने प्रशंसा करते हुए दंपती को इस पहल के लिए साधुवाद दिया।

chat bot
आपका साथी