बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले संदिग्धों पर रखें कड़ी नजर

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को बोर्डर को-आर्डिनेशन मीटिग की हुई। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर इलाके के सभी थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:46 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:13 AM (IST)
बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले संदिग्धों पर रखें कड़ी नजर
बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले संदिग्धों पर रखें कड़ी नजर

नरकटियागंज । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को बोर्डर को-आर्डिनेशन मीटिग की हुई। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर इलाके के सभी थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करें। चार शिफ्ट के बदले पांच शिफ्ट में गश्त लगाएं। कहा कि सीमा पार करने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखें और उनकी तलाशी लें। बॉर्डर क्षेत्र के आपराधिक छवि वाले लोगों पर नजर बनाए रखें। शांतिपूर्वक चुनाव के निमित्त निरोधात्मक कार्रवाई करें। एसडीपीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जगह जगह चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। चेक पोस्ट की जगह को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष अपराधियों की धर पकड़ में तेजी लाएं। लंबित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। कोऑर्डिनेशन मीटिग में उपस्थित रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने कहा कि सीमा पार कर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाया जाएगा। तस्करों की हर हाल में गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस की एक गश्ती दल हर समय बोर्डर इलाके में पहरा देगी। बोर्डर पर होने वाले हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में मटियरिया, शिकारपुर समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी