शराब के धंधे में संलिप्तता उजागर होने पर जाएगी नौकरी

बगहा। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने व धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 09:33 PM (IST)
शराब के धंधे में संलिप्तता उजागर होने पर जाएगी नौकरी
शराब के धंधे में संलिप्तता उजागर होने पर जाएगी नौकरी

बगहा। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने व धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय कर दी गई है। कानून को पालन नहीं कराने वाले पुलिस कर्मियों सहित क्षेत्र के दफादार व चौकीदारों पर भी गाज गिरेगी। उक्त आदेश एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने रविवार को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को दी। उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून का पालन कराने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी गई है। निर्देश दिया गया है कि शराब के धंधे में जो भी लोग संलिप्त हैं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो थानाध्यक्ष सहित संबंधित थाने के दफादार व चौकीदार भी दोषी माना जाएगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती व छापेमारी अभियान चलाए। यूपी सीमा से लगे सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी रखे। जिससे कि यूपी से शराब की आपूर्ति नहीं हो सके। अगर किसी भी क्षेत्र में शराब पीने से किसी प्रकार का हादसा होता है तो सबसे पहले उस क्षेत्र के दफादार, चौकीदार व थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि बीट के चौकीदार व दफादारों के कार्यो की समीक्षा भी प्रत्येक सप्ताह थाना स्तर पर किया जाय। अगर कोई कर्मी बेहतर कार्य करता है तो इसकी रिपोर्ट भेजा जाय। ऐसे कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी श्री जाधव ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि धंधे में कोई भी पुलिस पदाधिकारी या जवान संलिप्त पाया गया तो उसकी नौकरी जानी तय है। साथ ही वैसे जगहों पर लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जाय जहां कभी शराब या अन्य मादक पदार्थ की बिक्री होती थी। बैठक में शामिल एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षकों को भी आदेश दिया गया है कि थानास्तर पर शराबबंदी कानून की समीक्षा की जाए। बैठक में सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों समेत दफादार-चौकीदार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी