जेई व विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस

बेतिया । नरकटियागंज विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट व कनीय अभियंता समेत विद्युत कर्मियों को बंधक बनाने का मामला गुरुवार को थाने पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:04 PM (IST)
जेई व विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस
जेई व विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस

बेतिया । नरकटियागंज विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट व कनीय अभियंता समेत विद्युत कर्मियों को बंधक बनाने का मामला गुरुवार को थाने पहुंचा। मामले में कनीय अभियंता ग्रामीण आनंद कुमार पटेल ने विभागीय कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी अधिकारी व कर्मियों के साथ मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जेई ने बताया है कि बीते 27 जुलाई को राजस्व वसूली कार्य से गोखुला समेत रखही चंपापुर पंचायत में गए थे। बुढ़वा चंपापुर गांव के पास 11 हजार केवीए के टूटे तार की मरम्मत कर्मी कर रहे थे। तार की मरम्मती के बाद नन्हकार मोतिहारी गांव में विपत्र राशि के वसूली के लिए डोर टू डोर अभियान चल रहा था। इसी बीच रखही गांव के शब्बू शेख, रिक्की शेख व पप्पू शेख के साथ अज्ञात 15-20 लोग लाठी डंडे से लैस होकर आए। विद्युत बाधित रहने की बात कहकर सभी को घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगे। जेई ने कहा कि तार जोड़ दिया गया है और बिजली चालू हो जाएगी । तब सभी मिलकर विभागीय कर्मी हरिशंकर कुमार को पीटने लगे। जेई ने समझाने का प्रयास किया गया तो सभी मारने के लिए दौड़ाने लगे। मोबाइल छीनकर बंधक बनाकर रखही गांव ले जाने लगे। मोतिहारी गांव के समीप पहुंचने पर वहां के लोगों से जान बचाने की गुहार की। तब लोगों ने उन्हें मुक्त किया। प्रशिक्षु थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि कनीय अभियंता के आवेदन पर जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी