17 नवम्बर तक भर सकेंगे इंटरमीडिएट आवेदन फार्म

बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वार्षिक माध्यमिक और इंटर परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:25 PM (IST)
17 नवम्बर तक भर सकेंगे इंटरमीडिएट आवेदन फार्म
17 नवम्बर तक भर सकेंगे इंटरमीडिएट आवेदन फार्म

बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वार्षिक माध्यमिक और इंटर परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में उपस्थित होने के लिए तिथि विस्तार के बावजूद परीक्षा आवेदन भरने से वंचित छात्रों के हित यह कार्रवाई की गई है। इसमें विलंब शुल्क के साथ आवेदन ऑनलाइन भरने व शुल्क जमा करने के लिए 17 नवंबर तक की अवधि विस्तारित की गई है। बिहार बोर्ड द्वारा जिला के सभी विद्यालय व महाविद्यालय के प्रधान को 15 नवंबर से 17 नवंबर तक की विस्तारित अवधि में वंचित छात्रों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं विलंब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी कारणवश उक्त विस्तारित अवधि में परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो वे 20 नवंबर तक केवल परीक्षा शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि किसी विद्यालय व महाविद्यालय के प्रधान द्वारा पंजीकृत /अनुमति प्राप्त छात्र-छात्राओं का पंजीयन/अनुमति शुल्क किसी कारणवश अभी तक जमा नहीं किया गया है, तो वे 15 नवंबर से 20 नवंबर तक बकाया पंजीयन अनुमति शुल्क चालान के माध्यम से जमा करना सुनिश्चित करेंगे। बिहार बोर्ड द्वारा बताया गया है कि जिन परीक्षार्थियों का पूर्व से सूचीकरण/आवेदन एवं शुल्क ऑनलाइन भरा जा चुका है यदि उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि रह गई हो या किसी भी प्रकार के सुधार की आवश्यकता हो तो उसमें भी शिक्षण संस्थान के प्रधान 15 से 17 नवंबर तक सुधार या कोई परिवर्तन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी