शान से लहराया तिरंगा

पश्चिम चंपारण। नगर भवन स्थित इनडोर स्टेडियम झंडोत्तोलन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर चंपारण बैडमिटन एसोसिएशन के सदस्यों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:13 AM (IST)
शान से लहराया तिरंगा
शान से लहराया तिरंगा

पश्चिम चंपारण। नगर भवन स्थित इनडोर स्टेडियम झंडोत्तोलन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर चंपारण बैडमिटन एसोसिएशन के सदस्यों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ था। मौके पर उपस्थित एसडीएम विद्यानाथ पासवान, बुधदेव आर्य सहित कई अधिकारियों ने राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान सीनियर खिलाड़ियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार, बिटू जी, आशोक झुनझुनवाला, सुमीत अरोड़ा, राकेश कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

--------------------

चनपटिया,संवाद सूत्र : प्रखंड क्षेत्र में सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों के प्रमुख ने रविवार को आन-बान-शान से तिरंगा लहराया। भाजपा कार्यालय में विधायक प्रकाश राय, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र मांझी, बीडीओ दीनबंधु दिवाकर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी काजल किरण, नप अध्यक्ष विमला देवी, थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, पीएचसी प्रभारी विजय श्रीवास्तव, नगर मंडल अध्यक्ष डॉ. वतन केसरी, मुखिया रुखसाना खातून, मुखिया रंजन कुमार वर्मा, मुखिया उषा देवी, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष फुनी राय आदि ने झंडोतोलन किया।

--------------------

मझौलिया, संवाद सूत्र : प्रखंड क्षेत्र में सरकारी और निजी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का झूम रहा एएच होली मिशन में झंडातोलन के उपरांत छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया।

----------------------------

योगापट्टी, संवाद सूत्र : प्रखंड के सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में रविवार को गणतंत्र दिवस के 71 वें दिवस पर तिरंगा फहराया गया। दर्जनों स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ संजीव कुमार, अंचल कार्यालय के समक्ष सीओ अभिषेक कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास, पीएचसी में डॉ. रहीम, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अवनीश कुमार झा, संत जेवियर्स स्कूल में प्रिन्सिपल धनंजय तिवारी, बेचू मिश्र, इन्द्राणी देवी, संस्कृत उच्च विद्यालय दोनवार में विद्यालय सचिव बेचू मिश्र ने झंडातोलन किया।

-------------------

जगदीशपुर, संवाद सहयोगी : थाना क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व निजी प्रतिष्ठानों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। जगदीशपुर थाना में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, राजकीय मध्य विद्यालय कठैया में प्रधानाध्यापक ध्रुव देव प्रसाद, लक्ष्मीनारायण विद्यापीठ में निदेशक चंद्रमा सिंह, संस्कार भारती में निदेशक डॉ अभिषेक सिंह ,ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ एस भूषण, संस्कार ज्ञान भारती में प्रधानाचार्य आनंद कुमार, नारायणा आईटीआई में निदेशक नवनीत कुमार ने झंडोतोलन किया।

-------------------

नौतन, संवाद सूत्र : प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख जुबैदा खातून, उप प्रमुख सरोज देवी, सीओ विवेक कुमार मिश्रा, पीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाधयक्ष नवीन कुमार, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शिवजी प्रसाद कुशवाहा, डायमंड पब्लिक स्कूल में पूर्व विधायक प्रो. मनोरमा प्रसाद, निदेशक दिगविजय सिंह, हृदयानंद सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर नौतन में एचएम लालबाबू यादव, सचिव सह भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान खड्डा नौतन में एचएम राजकिशोर कुमार, अनुष्का एकाडमी सनसरैया में एचएम नीरज कुमार श्रीवास्तव, खड्डा पंचायत में मुखिया प्यारी देवी, डबरिया पंचायत के मुखिया शशि सिंह, गुदरिया पंचायत के मुखिया प्रभु साह, दक्षिण तेलुआ पंचायत के मुखिया रामावती देवी, बाबा भागवत राय डिग्री कॉलेज तेल्हुआ गहिरी कालेज में सचिव विभूति नारायण राय, उमाशंकर राय, एमजीओ पब्लिक स्कूल नौतन में मकून प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय डबरिया बैकुंठवा मे मोतीलाल राम, बरदाहा विद्यालय मे एचएम संजय कुमार, मंगलपुर कला माध्यमिक विद्यालय में एचएम सुनील कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

-----------------------

शनिचरी संवाद सूत्र : थाना परिसर मे पुलिस कर्मी व क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के मौजूदगी में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकडीहार के प्रधानाध्यापक विनोद शर्मा, राउउवि. बासोपट्टी के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम पाण्डेय, राउमवि. बगही के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, राउमवि. वाणीपट्टी के प्रधानाध्यापक रविकांत कुमार चौबे, रा.उ.म. विद्यालय योगिया टोला के प्रधानाध्यापक धर्म नाथ चौबे, रेजिडेंशियल दिल्ली पब्लिक स्कूल निमाई चौक शनिचरी के डायरेक्टर भोलू मिश्रा, कौशल विकाश केन्द्र में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने झंडोतोलन किया। मौके पर भविष्य बरमन, चन्द्रमोहन पाठक, राजेश यादव पुर्व मुखिया लक्ष्मीपुर कौवाहा,अरफात अलि, जिज्ञासा कुमारी, वासोपट्टी पंचायत के सरपंच पति सुमन पाण्डेय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी