जिले में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर में इजाफा

जिले में पहली बार राहत भरी बात सामने आई है। गुरुवार को कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की दर में काफी इजाफा हो गया है। 62.5 से बढकर 67.3 फीसदी तक पहुंच गई है। यानी एक दिन में कुल 661 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दिया है। हालांकि मौत का कहर थम नहीं रहा है। गुरुवार को कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:11 AM (IST)
जिले में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर में इजाफा
जिले में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर में इजाफा

बेतिया । जिले में पहली बार राहत भरी बात सामने आई है। गुरुवार को कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की दर में काफी इजाफा हो गया है। 62.5 से बढकर 67.3 फीसदी तक पहुंच गई है। यानी एक दिन में कुल 661 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दिया है। हालांकि मौत का कहर थम नहीं रहा है। गुरुवार को कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई है। इसमें जीएमसीएच में चार व नरकटियागंज कोविड डेलीकेटेड हेल्थ केयर में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। 24 घंटे के अंदर आए कोरोना रिपोर्ट में 567 लोग पॉजिटिव आया है। वर्तमान समय में जीएमसीएच का आईलोलेशन वार्ड फूल है। वही जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रतिदिन तीन हजार से ज्यादा लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें गुरुवार को 567 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिनलोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, उनको होम आईसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गई। मेडिकल टीम को निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। टेली कांफ्रेंसिग के माध्यम से सभी पॉजिटिव मरीजों की प्रतिदिन रिपोर्ट भी ली जाती है। डीएम ने बताया कि अगर किसी में कोरोना का लक्षण पाया जाता है,तो उसे जीएमसीएच के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर इलाज कराया जाएगा। सीएस डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि 661 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए है। रिकवरी रेट 67.3 फीसदी है। ऐहतियातन 153 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जीएनएम डेलीकेटेड हेल्थ केयर सेंटर बेतिया में 16, नरकटियागंज में 12 व बगहा में 38 संक्रमित भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी