शैक्षणिक परिषद की पहली बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

बेतिया। शहर के एमजेके कॉलेज के ¨हदी विभाग में शुक्रबेतिया। शहर के एमजेके कॉलेज के ¨हदी विभाग में शुक्रवार को शैक्षणिक परिषद की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ¨हदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र प्रसाद केसरी ने की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:55 PM (IST)
शैक्षणिक परिषद की पहली बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
शैक्षणिक परिषद की पहली बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

बेतिया। शहर के एमजेके कॉलेज के ¨हदी विभाग में शुक्रवार को शैक्षणिक परिषद की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ¨हदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र प्रसाद केसरी ने की। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। पारित प्रस्तावों में नियमित वर्ग संचालन की व्यवस्था के लिए शिक्षकविहीन विषयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली, पुस्तकालय एवं वाचनालय की व्यवस्था, विज्ञान में स्नातकोत्तर के पढ़ाई की व्यवस्था आदि प्रमुख है। इसके अलावा कॉलेज कैंपस के भीतर छात्र-छात्राओं के लिए फोटो स्टेट मशीन की व्यवस्था, विद्यार्थियों की सुरक्षा की व्यवस्था, सभी विभागों में त्रैमासिक संगोष्ठी आदि पर मुहर लगी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज में पठन-पाठन के लिए कई तरह के समस्याएं हैं। इसका निराकरण आवश्यक है। इस दिशा में शैक्षणिक परिषद हरसंभव आवश्यक कदम उठाएगा। इसके लिए परिषद ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। आनेवाले दिनों में छात्रों की विभिन्न मुश्किलें दूर हो सकती है। इसको लेकर कदम बढ़ाये जा रहे है। बैठक में प्रो. पीके चक्रवर्ती, प्रो. शैल कुमारी वर्मा, प्रो. गोकुला प्रसाद ¨सह आदि मौजूद रहे।

-------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी