स्टेशन प्रबंधक के मृत किचन बॉय मामले में उसके ससुराल वालों पर गिरी गाज

बेतिया। नरकटियागंज रेल क्वार्टर में मृत पाए गए युवक शैलेश मामले में रेल पुलिस ने उसकी मां सुमित्रा देवी के बयान पर युवक के ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:16 PM (IST)
स्टेशन प्रबंधक के मृत किचन बॉय मामले में उसके ससुराल वालों पर गिरी गाज
स्टेशन प्रबंधक के मृत किचन बॉय मामले में उसके ससुराल वालों पर गिरी गाज

बेतिया। नरकटियागंज रेल क्वार्टर में मृत पाए गए युवक शैलेश मामले में रेल पुलिस ने उसकी मां सुमित्रा देवी के बयान पर युवक के ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में उसके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना से घटित घटना बताया गया है। उधर मृत युवक के गांव साठी धर्मपुर में जांच को रेल डीएसपी पहुंचे। इस दौरान उसकी मां और अन्य स्वजनों से पूछताछ की। रेल डीएसपी ने उसकी पत्नी से भी पूछताछ की। साथ ही स्टेशन प्रबंधक से भी मामले में पूछताछ की गई है। रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि मृत युवक की मां सुमित्रा देवी ने पूछताछ में ससुराल वालों पर बेटे की प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं मृत युवक की पत्नी सविता देवी और ससुर भरत महतो से भी पूछताछ हुई है। पुलिस ने उसके ससुराल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। डीएसपी ने बताया कि 22 अक्टूबर को रात 10:30 बजे मृतक के मोबाइल पर एक कॉल आया है। उसके बाद अगले दिन सुबह 9:30 बजे नरकटियागंज स्टेशन अधीक्षक का फोन आया हुआ है। उन्होंने बताया कि मृत शैलेश कुमार के मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। आसपास की सीसी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। प्रत्येक बिदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। हालाकि उन्होंने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो सकेगा। बता दें कि रेल डीएसपी ने दूसरे दिन सोमवार को भी मामले में जांच पड़ताल की है। जांच के दौरान जिस क्वार्टर से शव बरामद हुआ। उसमें एक चौकी रखा हुआ था। चौकी एवं छत से बीच की दूरी लगभग 6 फीट है। जबकि मृतक की लंबाई 5 फीट 1 इंच पायी गई है। उन्होंने बताया कि मृत शैलेश कुमार से मिलनेवाले प्रत्येक लोगों का पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर को नरकटियागंज रेल पुलिस चिल्ड्रन के समीप एक क्वार्टर से स्टेशन अधीक्षक के किचन बॉय का शव फंदे लटका हुआ बरामद किया गया। उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। रेल डीएसपी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी