अस्पताल की व्यवस्था शीघ्र सुधारें : सांसद

नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन कृष्ण कुमार राय को सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि अस्पताल की सेहत में सुधार करायी जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 01:12 AM (IST)
अस्पताल की व्यवस्था शीघ्र सुधारें : सांसद
अस्पताल की व्यवस्था शीघ्र सुधारें : सांसद

बेतिया। नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन कृष्ण कुमार राय को सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि अस्पताल की सेहत में सुधार करायी जाए। यहां कार्यरत डॉ. सुनील कुमार का व्यवहार मरीजों के साथ अच्छा नहीं रहता। ऐसी शिकायत मरीजों से सुनने को प्राय: मिलती है। उनके समय में यहां दो दो महत्वपूर्ण घटनाएं घट चुकी है। मरीजों के लिए पर्याप्त एंबुलेंस भी नहीं है। डॉक्टरों की भी घोर कमी है। जिस पर सिविल सर्जन ने पहल करते हुए कई दिनों से इंतजार में खड़े एक एंबुलेंस को आज से ही चालू कराया। उन्होंने सांसद को आश्वस्त किया कि जल्द ही महिला चिकित्सक अस्पताल को दी जाएगी। और भी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। सिविल सर्जन इसके बाद अस्पताल का निरीक्षण किए, जिसमें पाया कि यहां हाजिरी बनाकर डॉ सुनील कुमार मैनाटांड़ के लिए चले गए हैं। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यदि गंभीर अवस्था में कोई मरीज पहुंचता है तो सादे कागज पर ही उसका नाम पता लिखकर तत्क्षण इलाज शुरू कर दें। बाद में पर्ची कटाने का काम होगा। मरीजों के साथ किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जेनेरिक दवा की दुकान सीएस के पहुंचने के समय बंद कर दी गई थी जबकि कई दिनों से वह दुकान खुल रही है। सिविल सर्जन ने इस मामले में प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली और कहा कि सरकारी राजस्व का बकाया रहते दुकान संचालित करना मुनासिब नहीं। इस क्रम में प्रभारी चिकित्सक ने उन्हें बताया कि मार्च तक का बकाया जमा कराया गया है। इसके बाद सिविल सर्जन ने जेनेरिक दवा दुकान की जांच करने की बात कही। फिर वे एएनएम की बैठक में शामिल हुए और उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि यहां आरआई टीकाकरण की उपलब्धि कम है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन का मामला भी उठा, जिसपर सीएस ने दुर्गा पूजा के पहले वेतन देने का निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिया। बता दें कि अनुमंडल अस्पताल बिना अकाउंटेंट और पीएचसी बिना बीसीएम का संचालित हो रहा है। जननी बाल सुरक्षा का भुगतान भी करीब एक वर्ष से लंबित है। मौके पर सिविल सर्जन के साथ डीपीएम सलीम जावेद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवकुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी