मनरेगा में कार्य नहीं तो पंसस देंगे सामूहिक इस्तीफा

सिकटा, प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में मंगलवार को मनरेगा की वार्षिक योजना को लेकर पंसस की सामान्य बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:31 PM (IST)
मनरेगा में कार्य नहीं तो पंसस देंगे सामूहिक इस्तीफा
मनरेगा में कार्य नहीं तो पंसस देंगे सामूहिक इस्तीफा

बेतिया। सिकटा, प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में मंगलवार को मनरेगा की वार्षिक योजना को लेकर पंसस की सामान्य बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नितीन कुमार उर्फ संजू श्रीवास्तव ने की। पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि यदि मनरेगा के तहत काम कराने की स्वीकृति नहीं दी गई, तो पंसंस सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे। इस बीच प्रखंड प्रमुख ने कहा कि 2017 के अगस्त में आई बाढ़ में प्रखंड के बांध व बांध का पहुंच पथ ध्वस्त हो गए। जिला में मनरेगा योजना से कार्य नही होने से ध्वस्त बांधों की मरम्मत नहीं हो सकी। इससे किसानों सहित ग्रामीणों को काफी परेशानी होती रही। इन ध्वस्त बांधों की मरम्मत के लिए जिला पदाधिकारी से कार्य कराने की मांग की गई। बीडीओ मिथलेश कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में कार्यान्वयन को लेकर श्रम बजट व वार्षिक कार्य योजना के लिए पंसस की सामान्य बैठक बुलाई गई है। इस बीच मनरेगा योजना के लिए कुल श्रम बजट 6 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपये की योजना पारित की गई। इस काम में दो लाख 32 हजार मानव दिवस का उत्सर्जन होगा। वही मजदूर पर 4 करोड़ 10 लाख 64 हजार रुपए खर्च होंगे। इसी तरह दो करोड़ 73 लाख 76 हजार रुपये की सामग्री योजना में उपयोग किया जा सकेगा। सदन में सदस्यों ने ओडीएफ पंचायतों में चल रहे पक्का कार्य में पंचायत समिति सदस्यों को भी शामिल करने की मांग की। सरगटिया के पंसस सुनील राव ने कहा कि मनरेगा योजना में पंचायत समिति से कार्य नहीं कराई गई तो सभी पंसस एक साथ इस्तीफा दे देंगे। कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रन चौधरी ने मनरेगा योजना की विन्दूवार जानकारी दीा। बैठक में पंसस उत्कर्ष कुमार उर्फ मणि श्रीवास्तव, अर¨वद कुमार, नवीन कुमार झा, भीमबली ठाकुर, मोती राम, नुरजन्नत, कमलेश कुमार, मुखिया उमाशंकर यादव, उदय कुमार, शीला देवी, उषा भारती, नूर नेसा, सांख्यिकी पर्यवेक्षक शिवकुमार प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी