विद्यालय जमा करें बकाया शुल्क नहीं तो बोर्ड नहीं भेजेगा अंकपत्र

बेतिया । बिहार बोर्ड ने मैट्रिक सत्र 2020-21 में शामिल जिले के 36 विद्यालयों को पंजीयन शुल्क और परीक्षा शुल्क 3 अगस्त तक जमा करने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:19 PM (IST)
विद्यालय जमा करें बकाया शुल्क नहीं तो बोर्ड नहीं भेजेगा अंकपत्र
विद्यालय जमा करें बकाया शुल्क नहीं तो बोर्ड नहीं भेजेगा अंकपत्र

बेतिया । बिहार बोर्ड ने मैट्रिक सत्र 2020-21 में शामिल जिले के 36 विद्यालयों को पंजीयन शुल्क और परीक्षा शुल्क 3 अगस्त तक जमा करने का निर्देश दिया है। इन विद्यालयों ने मैट्रिक 2021 का रिजल्ट जारी होने के बाद भी अभी तक पंजीयन शुल्क और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है। जबकि मैट्रिक परीक्षा को समाप्त हुए चार माह से ऊपर हो चुके हैं। परीक्षा के बाद परीक्षा का परिणाम भी जारी हुए तीन माह से ज्यादा गुजर गए हैं। इसके बावजूद जिले के इन विद्यालयों द्वारा परीक्षा के दौरान छात्रों से लिया गया परीक्षा शुल्क और पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है। इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है। जिसके तहत उन्होंने कहा कि कई बार अवसर देने के बावजूद कतिपय विद्यालयों के प्रधान द्वारा पंजीयन अथवा परीक्षा आवेदन मद में लिया निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया गया है। विद्यालय प्रधान द्वारा इस मामले में वित्तीय अनियमितता के साथ समिति के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है। अब इन सभी विद्यालयों को तीन अगस्त तक समिति के वेबसाइट पर ऑनलाइन बकाया शुल्क जमा करने का अवसर दिया गया है। यदि ये विद्यालय तीन अगस्त तक विद्यालय के वेबसाइट पर बकाया शुल्क जमा नहीं करते हैं तो समिति द्वारा इन सभी विद्यालयों का के छात्र-छात्राओं के मैट्रिक का अंक पत्र आदि नहीं भेजा जाएगा। जिसके लिए परीक्षा नियंत्रक ने विद्यालय प्रधान को जिम्मेदार बताया है।

---------------

जिले के 36 विद्यालयों ने नही जमा कराया परीक्षा व पंजीयन शुल्क जिले के 36 विद्यालयों द्वारा मैट्रिक परीक्षा के गुजर जाने और रिजल्ट निकल जाने के बाद भी पंजीयन शुल्क और परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है। इसमें सबसे ज्यादा बकाया एसएसबीएस हाई स्कूल मेहुरा का है। जिनका बकाया पंजीयन शुल्क व परीक्षा शुल्क जोड़कर 298000 रुपये है। इनके बाद उच्च विद्यालय झरमहुई का 145030 रुपये, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल शिवराजपुर बेतिया 51740, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा बाबू टोला का 48400, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गनौली का 26730, धर्मजीत सिंह हाई स्कूल गनौली का 21890, बीके गल्स हाई स्कूल लौरिया का 20610, हरिहर सिंह हाई स्कूल पतिलार का 4600, राज स्कूल बेतिया का 320, केएस स्कूल नौतन का 1150, एसआर स्कूल लालसरैया कॉलोनी का 1350, केपीपीएस पूजहां पटजीरवा का 930, बीएन हाई स्कूल लक्ष्मीपुर का 420, आदर्श प्रोजेक्ट गल्स स्कूल मच्छरगांवा का 220, आदर्श हाई स्कूल दुखीछापर का 220, एसएस हाई स्कूल रामपुरवा मैनाटांड का 830, हाई स्कूल चौहट्टा 320, डीएम अकादमी बगहा 640, गवर्नमेंट वाईएसजेजे ग‌र्ल्स उच्च विद्यालय 730, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौनाहा 1460, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल लौरिया 1370, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल बीरावा 320, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल सुगहा भवानीपुर 320,उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल जुरा पकड़ी रामनगर 1880,उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल डुमरी रामनगर 740, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल भितिहरवा गौनाहा 730, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल भवल रामनगर 930, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल महौर बगहा-2 1460, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल बखरी लौरिया 320, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल मोतिटोला ठकरांहा 730, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल जैनी टोला इंग्लिशिया 1250, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल पखरीयाहवा 730, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल हरदिया का 730, प्रजापति हाई स्कूल लोहियरिया 320 और भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी नौतन का 5080 रुपये बकाया है।

chat bot
आपका साथी