आवास योजना से वंचित गरीबों का सूची में जुड़े नाम : मुखिया संघ

मझौलिया प्रखंड के मुखिया संघ की बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों के छूटे नाम को जोड़ने के लिए साइड को खोलने का मुद्दा काफी गंभीरता के साथ उठा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:52 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:52 AM (IST)
आवास योजना से वंचित गरीबों का सूची में जुड़े नाम : मुखिया संघ
आवास योजना से वंचित गरीबों का सूची में जुड़े नाम : मुखिया संघ

बेतिया। मझौलिया प्रखंड के मुखिया संघ की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों के छूटे नाम को जोड़ने के लिए साइड को खोलने का मुद्दा काफी गंभीरता के साथ उठा। गैर जीविका तथा जीविका से संबंधित राशन कार्ड बनाने में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया गया। राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में व्यापक अनियमितता की शिकायत है। पंचायतों में वृद्धापेंशन एवं अन्य कार्यों के लिए खोले गए ऑनलाइन काउंटर पर कार्यपालक सहायक के नियुक्त नहीं होने से कार्य बाधित है। शौचालय की राशि के भुगतान में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, गरीब प्रवासी मजदूरों को राशन के लिए सूची को सार्वजनिक करने, पीला कार्ड के लाभार्थियों को राशन नहीं मिलने आदि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्र किशोर सिंह ने की।मौके पर मुखिया डॉ मुकेश कुमार, अनिल कुमार बैठा, बाबूलाल चौरसिया, संदीप गिरी, अली असगर, सुनील तिवारी, देवशरण शाह, निर्मला तिवारी, प्रवीण कुमार राय उर्फ सोनू राय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी