हमने यह ठाना है कुपोषण को दूर भगाना है..

मधुबनी में बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में प्रखंड के ई-किसान भवन में बीडीओ विनय कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मन्नू सिंह चंदेल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बालेश्वर शर्मा व सीडीपीओ अनिता कुमारी की देखरेख में पोषण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:14 AM (IST)
हमने यह ठाना है कुपोषण को दूर भगाना है..
हमने यह ठाना है कुपोषण को दूर भगाना है..

बगहा । मधुबनी में बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में प्रखंड के ई-किसान भवन में बीडीओ विनय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मन्नू सिंह चंदेल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बालेश्वर शर्मा व सीडीपीओ अनिता कुमारी की देखरेख में पोषण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सभी अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का थीम गर्भावस्था में माता व बच्चे के जन्म के बाद उसकी देखरेख था। सेविकाओं को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सितंबर माह पोषण माह के रूप मे मनाया जाता है। इस दौरान प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण से संबंधित तरह तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। प्रमुख प्रतिनिधि मन्नू सिंह चंदेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका बच्चों एवं माता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। सीडीपीओ ने कहा कि सभी सेविकाएं अपने अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएं। उपस्थित लोगों ने यह नारा दिया कि हमने यह ठाना है कुपोषण को भगाना है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में एलएस पम्मी कुमारी, बीएमसी संतोष सिंह राठौर, पीयूष रंजन, रानी कुमारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी