कोरोना में मृत लोगों के लिए झुके सिर, शिद्दत से किया याद

वैश्विक आपदा कोरोना के कारण साथ छोड़ गए लोगों के लिए दैनिक जागरण की पहल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के अलावा दलीय और अन्य संस्थाओं के काफी संख्या में लोग शामिल होकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:48 PM (IST)
कोरोना में मृत लोगों के लिए झुके सिर, शिद्दत से किया याद
कोरोना में मृत लोगों के लिए झुके सिर, शिद्दत से किया याद

नरकटियागंज । वैश्विक आपदा कोरोना के कारण साथ छोड़ गए लोगों के लिए दैनिक जागरण की पहल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के अलावा दलीय और अन्य संस्थाओं के काफी संख्या में लोग शामिल होकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित किए। राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे ने विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें रंजन ओझा, प्रमोद तिवारी, मेहीलाल प्रसाद, चंदू तिवारी पवन वर्मा आदि शामिल रहे। विधायक रश्मि वर्मा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर नगर में जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कृष्णा प्रसाद देवीलाल, मदन तिवारी, बड़े लाल कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद की अध्यक्षता में और उनके आवास पर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में कन्हैया अग्रवाल, कमलेश तिवारी, बिट्टू जायसवाल, मनोज वर्मा, वीरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे। जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश तिवारी की अध्यक्षता में प्रार्थना सभा हुई, जिसमें कई लोग शामिल हुए। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया। दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। मौके पर वीरेंद्र कुमार सिंह, आबिद हुसैन, जयप्रकाश साह, मोहम्मद हसन, संदीप कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, रमेश प्रसाद आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षकों ने भी मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। अनुमंडल सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश कुमार गुप्ता, रविद्र कुमार रजक, संजय कुमार कुशवाहा, रमेश प्रसाद कुशवाहा, धनंजय कुमार मिश्र, शेषनाथ प्रसाद, सुशांत सौरव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी