आग लगने से फसल बर्बाद

नौतन, थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में मंगलवार की देर शाम बच्चों के पटाखे फोड़ने से लगी आग मे वार्ड नंबर दस निवासी महमूद आलम की पांच कट्ठे में लगी गन्ने की फसल जलकर बर्बाद हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:02 PM (IST)
आग लगने से फसल बर्बाद
आग लगने से फसल बर्बाद

बेतिया। नौतन, थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में मंगलवार की देर शाम बच्चों के पटाखे फोड़ने से लगी आग मे वार्ड नंबर दस निवासी महमूद आलम की पांच कट्ठे में लगी गन्ने की फसल जलकर बर्बाद हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम छठ पूजा के मौके पर छोटे-छोटे बच्चे पटाखे बजा रहे थे। इसी बीच अचानक एक पटाखे बगल की गन्ने की खेत में जा गिरा तथा धीरे-धीरे पटाखे से आग में सुलगते सुलगते पांच कट्ठे मे लगी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। घटना की सूचना सीओ विवेक कुमार मिश्रा को परिजनों ने देदी है। अंचलाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद जांच के लिए संबंधित राजस्व कर्मी को इसकी जिम्मा सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी